अलवर.अडानी के शेयरों में भारी गिरावट से एसबीआई, एलआईसी सहित कई सरकारी बैंक और एजेंसियों को नुकसान होने की संभावना जताई जा रही है. इसका असर आम आदमी पर भी पड़ेगा. इसको लेकर कांग्रेस ने पूरे देश में विरोध-प्रदर्शन किया. इसी कड़ी में सोमवार को अलवर में भारतीय स्टेट बैंक की शाखा के सामने कांग्रेसी कार्यकर्ता और नेता धरने पर बैठे और इस दौरान जमकर केंद्र की मोदी सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
वहीं, मौके पर मीडियाकर्मियों से मुखातिब हुए पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह सरकार अडानी और अंबानी की है. इन दोनों कंपनियों से मोदी सरकार की पार्टनरशिप है. लिहाजा देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस पूरे वाकया पर खामोशी साधे हुए हैं. बता दें कि देशभर में कांग्रेस की तरफ से विरोध-प्रदर्शन और धरनों का सिलसिला जारी है. अलवर में बस स्टैंड स्थित भारतीय स्टेट बैंक की मुख्य शाखा के सामने भारी संख्या में कांग्रेसी नेता, विधायक और मंत्री धरने पर बैठे और केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की तो नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कई गंभीर आरोप लगाए. इस दौरान मौके पर कैबिनेट मंत्री टीकाराम जूली, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर सहित पार्टी के विधायक और नेता मौजूद रहे.
इसे भी पढ़ें - अडानी समूह में इंवेस्टमेंट का विरोध, आज राजस्थान में कांग्रेस करेगी LIC और SBI दफ्तरों के बाहर प्रदर्शन
पूर्व केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा कि यह सरकार भाजपा या नरेंद्र मोदी की नहीं है, बल्कि अडानी और अंबानी की है. जिस तरह से विजय माल्या और नीरव मोदी देश का पैसा लेकर भाग गए. वैसे हालात आगे न बने इसलिए कांग्रेस पार्टी सड़क पर आम लोगों के हित में प्रदर्शन को उतरी है. उन्होंने कहा कि बड़े कारोबारी शेयर के भाव अपने लोगों से बढ़वाते हैं और लोगों का पैसा लूटते हैं. अडानी के शेयरों में भारी गिरावट आई है, जिसका असर भारतीय स्टेट बैंक और एलआईसी के साथ ही अन्य सरकारी एजेंसियों पर पड़ेगा.
उन्होंने आगे कहा कि भारतीय स्टेट बैंक में आम आदमी और गरीबों का पैसा जमा होता है. सरकार ने उस पैसे को अडानी की झोली में डाल दिया है. जिससे अब लोगों की परेशानी बढ़ने लगी है. उन्होंने कहा कि आज एक गरीब आदमी पांच लाख का लोन लेने के लिए परेशान होता है. जबकि कारोबारियों को सरकार एक मिनट में 50 हजार करोड़ का लोन दे देती है. लेकिन मौजूदा संकट पर पीएम मोदी खामोश हैं.
पूर्व मंत्री ने कहा कि मन की बात कार्यक्रम हो या फिर संसद प्रधानमंत्री ने कहीं भी कोई बयान नहीं आया है. देश के प्रधानमंत्री वैसे तो सभी मुद्दों पर अपनी राय रखते हैं. ऐसे में उन्हें इस मुद्दे पर भी अपनी राय रखनी चाहिए. इधर, मंत्री टीकाराम जूली ने कहा कि सरकार गरीबों को लूटने में लगी है. गरीब परेशान हैं तो पूंजीपतियों की झोली में भरी जा रही है.