राजस्थान

rajasthan

By

Published : Jan 24, 2023, 5:38 PM IST

ETV Bharat / state

Bansur Firing Case : पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा ने कहा- कानून व्यवस्था फेल, पुलिस उद्योग मंत्री की सुरक्षा में लगी हुई है

बानसूर में सोमवार को हुई फायरिंग के मामले में 32 घंटे बीत जाने (Rohitash Sharma on Bansur Firing) के बाद भी बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर हैं. इसे लेकर पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा ने कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं.

Former Minister Rohitash sharma
पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा

पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा ने सरकार पर साधा निशाना

बानसूर (अलवर). पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा मंगलवार को एक दिवसीय दौरे पर बानसूर पहुंचे. उन्होंने बानसूर में हुई फायरिंग की घटना को लेकर प्रेस वार्ता की. इस दौरान पूर्व मंत्री ने बानसूर क्षेत्र में पुलिस प्रशासन पर सवाल खड़े किए और कानून व्यवस्था को फेल बताया. साथ ही सरकार को घेरते हुए अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है.

पूर्व मंत्री रोहिताश शर्मा ने कहा कि अपराधियों में पुलिस का भय खत्म हो चुका है. दूसरे राज्यों से बदमाश बानसूर क्षेत्र में अपना जाल बिछा रहे हैं और क्षेत्र के युवाओं को बहला-फुसलाकर आपराधिक घटनाओं में शामिल कर रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बानसूर की पुलिस उद्योग मंत्री शकुंतला रावत की सुरक्षा में लगी हुई है. उन्होंने कहा कि स्थानीय विधायक को यहां आकर स्थानीय लोगों से इस घटना को लेकर चर्चा करनी चाहिए.

पढ़ें. Bansur Firing Case : बाइक सवार बदमाशों ने की अंधाधुंध फायरिंग, हिरासत में 2, यहां जानिए पूरा मामला

पूर्व मंत्री ने कहा कि मैने राजस्थान पुलिस मुखिया को पत्र लिखकर बानसूर क्षेत्र में अतिरिक्त पुलिस जाप्ता लगाने की मांग की है. जिससे बानसूर क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनी रहे. उन्होंने सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि अपराधियों को राजनीतिक संरक्षण प्राप्त होता है. इसीलिए खुले आम आपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया जा रहा है. इससे लोगों में भय का माहौल भी बना हुआ है.

पूर्व मंत्री शर्मा ने कहा कि बानसूर के पूर्व डीएसपी मृत्युंजय मिश्रा ने अपने कार्यकाल में क्षेत्र में कानून व्यवस्था को बनाए रखा था. उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस सरकार राजस्थान में कानून व्यवस्था को बनाए रखने के लिए कोई कदम नहीं उठा रही है. उन्होंने युवाओं से आग्रह किया कि वो आगे आएं और ऐसी आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वालों के खिलाफ पुलिस के उच्च अधिकारियों को शिकायत दें. वहीं, बानसूर में हुई फायरिंग के मामले में पुलिस उपाधीक्षक सुनील जाखड़ ने बताया कि पुलिस की विशेष टीमें लगातार क्षेत्र सहित अन्य जिलों की सीमा में बदमाशों की तलाश करने में जुटी हुई है. जल्द ही बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details