भिवाड़ी (अलवर). जिले में एक बार फिर से अज्ञात बदमाशों ने एक फर्नीचर शोरूम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की. हथियारबंद बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए थे. जिन्होंने दुकान मालिक पर सबसे पहले चाकू से हमला किया. जिसके बाद बदमाशों ने दुकान मालिक से सोने की चेन सहित अंगूठी सहित ज्वैलरी आदि उतरवाए और हथियारों के बल पर ही कैश लूटकर फरार हो गए.
बदमाशों ने दुकान में रखें लैपटॉप भी तोड़ दिया और सीसीटीवी का डीवीआर आदि भी लेकर फरार हो गए. घटना में बदमाशों ने करीब आधा दर्जन राउंड फायरिंग की गई. चाकू से वार किए जाने के बाद दुकान मालिक और 1 कामगार घायल हो गए. वारदात के बाद दुकान पर काम कर रहे कर्मचारियों में दहशत फैल गई. वहीं सभी सहम गए. अज्ञात बदमाश दुकान बढ़ाने के समय पहुंचे और जमकर आतंक मचाया और फरार हो गए.
यह भी पढ़ें.बांसवाड़ा में दिनदहाड़े पेट्रोल पंप कर्मचारी से 5.50 लाख रुपए की लूट
पीड़ित दुकान मालिक ने घटना की जानकारी तुरंत पुलिस को दी. हरियाणा और राजस्थान पुलिस मौके पर पहुंची और मामले पर छानबीन शुरू की है. बता दें भिवाड़ी में पिछले लगभग 2 माह से अलग-अलग व्यापारिक संस्थानों पर फायरिंग की वारदात हो चुकी है. जिससे शहर में अब व्यापारी वर्ग पूरी तरह से डरा हुआ है. दहशत का माहौल है. बहरहाल मामले को लेकर हरियाणा और राजस्थान की पुलिस पूरी तरह से मुस्तैद है और क्षेत्र में नाकेबंदी की है.
दूसरी ओर पीड़ित परिवार पूरी तरह से सहमा हुआ है और घायलों का इलाज जारी है. वहीं पुलिस मामले पर नजर बनाए हुए हैं. बदमाश एक बाइक पर सवार होकर आए थे. जिन्होंने जमकर आतंक मचाया. घटना में लूटे गए कैश और ज्वेलरी की कीमत का आंकलन नहीं किया जा सका है.