राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर : भिवाड़ी में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग, 50 लाख से अधिक के नुकसान की आशंका - आग

अलवर जिले के भिवाड़ी के फूलबाग थाना क्षेत्र के घटाल गांव में बुधवार रात लकड़ी के बड़े गोदाम में भीषण आग लग गई. फिलहाल, मौक पर राजस्थान और हरियाणा से 7 दमकल कल की गाड़ियां पहुंची हैं और आग बुझाने का काम कर रही हैं.

अलवर में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग

By

Published : May 16, 2019, 9:58 AM IST

Updated : May 16, 2019, 11:52 AM IST

अलवर. लकड़ी के गोदाम में लगी आग इतनी भीषण है कि आग की लपटें तीन किलोमीटर क्षेत्र में दूर-दूर तक दिखाई दीं. इस दौरान आग की चिंगारियां आसपास फैलने से कई अन्य लकड़ी के गोदामों को अपनी चपेट में ले लिया. करीब 7 घंटे से अधिक का समय बीत चुका है, लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है. फिलहाल मौके पर 7 दमकल की गाड़ियां हरियाणा और राजस्थान की आग बुझाने में जुटी हुई हैं. वहीं, आग से 50 लाख से अधिक के नुकसान की आशंका जताई जा रही है.

अलवर में लकड़ी के गोदाम में लगी भीषण आग
बता दें कि अलवर जिले के भिवाड़ी में घटाल गांव स्थित लकड़ी की एक गोदाम में बुधवार रात करीब 1:30 बजे अचानक आग लग गई. आग लगने के बाद आग ने विकराल रूप ले लिया और धीरे-धीरे आग ने दूसरे लकड़ी के गोदामों को अपने चपेट में ले लिया. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और फायर ब्रिगेड की गाड़ी को मौके पर बुलाया. भीषण आग को देखते हुए तत्काल अलवर नीमराना रेवाड़ी और हरियाणा से दमकल की गाड़ियों को मौके पर बुलाया गया, जो करीब 7 घंटे से लगातार आग बुझाने की मशक्कत कर रहे हैं. लेकिन अभी तक आग पर काबू नहीं पाया जा सका है.

आग की वजह से आसपास के क्षेत्र को खाली करा लिया गया है. फिलहाल आग बुझाने के लिए पुलिस और प्रशासन के अधिकारियों के साथ दमकल की टीमें लगी हुई हैं. लकड़ी के गोदाम मालिकों का कहना है कि आग की वजह से 50 लाख से अधिक का नुकसान हुआ है.अलवर जिले के भिवाड़ी क्षेत्र में लगातार आग की घटनाएं बढ़ रही है. पिछले एक माह में भिवाड़ी में आग लगने की 10 बड़ी घंटनाएं हो चुकी हैं.

Last Updated : May 16, 2019, 11:52 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details