अलवर.सरकार व प्रशासन के तमाम दावों के बाद भी अलवर में भ्रूण मिलने का सिलसिला जारी है. शहर में खंडेलवाल स्कूल के पीछे सुभाष नगर में सड़क के किनारे प्लास्टिक के बैग में भ्रूण मिला. सफाईकर्मी ने इसकी जानकारी पुलिस को दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण को अपने कब्जे में लिया. भ्रूण को सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. भ्रूण करीब 6 माह के आसपास है और पूरी तरह से विकसित है.
शनिवार सुबह 60 फुट रोड स्थित खंडेलवाल स्कूल के पीछे सुभाष नगर में सड़क के किनारे एक काले रंग के प्लास्टिक बैग में एक भ्रूण पड़ा हुआ मिला. सुबह के समय सफाईकर्मी ने इसे देखा औश्र मामले से पुलिस को अवगत कराया. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर भ्रूण को अपने कब्जे में लिया और राजीव गांधी सामान्य अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया. डॉक्टरों की जांच में सामने आया कि यह मृत अवस्था में था. डॉक्टर ने बताया कि मेल भ्रूण है. इसकी उम्र करीब 6 माह है. पुलिस ने मामले में भ्रूण के माता-पिता का पता लगाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है. पुलिस ने क्षेत्र के अस्पताल की जांच-पड़ताल शुरू की है. साथ ही रिकॉर्ड चेक करने की प्रक्रिया चल रही है.