राजस्थान

rajasthan

By

Published : Apr 11, 2020, 9:32 PM IST

Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

ETV Bharat / state

पूर्व मंत्री सोडियम हाइपोक्लोराइट से भरा टैंकर लेकर पहुंचे बानसूर

अलवर के बानसूर में शनिवार को पूर्व भाजपा सरकार में मंत्री रहे डॉ. रोहिताश शर्मा सोडियम हाइपोक्लोराइट का 21 हजार लीटर का टैंकर लेकर बानसूर पहुंचे. जहां उन्होंने गहलोत सरकार के लॉकडाउन के फैसले की सराहना की.

रोहिताश शर्मा पहुंचे बानसूर, Rohitash Sharma reached Bansur
सोडियम हाइपोक्लोराइट से भरा टैंकर लेकर पहुंचे बानसूर

बानसूर (अलवर). पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में मंत्री रहे डॉ रोहिताश शर्मा शनिवार को बानसूर पहुंचे. पूर्व मंत्री शर्मा ने कहा कि कोरोना वैश्विक बीमारी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन का फैसला लिया है, जो सराहनीय है.

उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोरोनावायरस महामारी जैसी बीमारी से निजात पाने के लिए 1 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन के फैसले की सराहना की. साथ ही सरकार के कामकाज की प्रसंशा भी की.

पढ़ेंःSPECIAL: 40 लाख से अधिक मजदूरों पर गहराया रोजी-रोटी का संकट..

इस दौरान पूर्व मंत्री शर्मा ने बानसूर विधानसभा में कोरोना वायरस को लेकर बानसूर विधानसभा में सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा का छिड़काव करने के लिए एक टैंकर दवाई लेकर पहुंचे और बानसूर प्रशासन को सुपुर्द किया. बता दें कि टैंकर में लगभग 21 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा भरी हुई थी.

उन्होंने कहा कि बानसूर विधानसभा की प्रत्येक गांव ढाणियों में सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव करवाया जाएगा. वहीं बानसूर मे पूर्व मंत्री शर्मा की पहल से मंगवाया गया टैंकर की लोगों ने तारीफ की.

वहीं पूर्व मंत्री ने कहा कि पूरे विधानसभा क्षेत्र में कोई भी गरीब व्यक्ति मजदूर भूखा नहीं रहेगा. प्रत्येक गांव-गांव ढाणियों मे भोजन की व्यवस्था करवाई जाएगी. जिससे कोई गरीब भूखा नहीं सोएगा.

पढ़ेंःकोरोना वॉरियर्स के लिए गहलोत सरकार का बड़ा फैसला, आकस्मिक मृत्यु पर परिवार को देगी 50 लाख की सहायता राशि

वहीं इस दौरान उन्होंने कोरोना योद्धा पुलिस जवानों, चिकित्सा अधिकारी और कर्मचारियों को मास्क वितरित किए. साथ ही बानसूर की जनता से सरकार द्वारा किए गए लॉकडाउन की पालना करने और सभी को अपने घरो में रहने की अपील की. इस मौके पर तमाम भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Last Updated : Apr 11, 2020, 10:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details