बानसूर (अलवर). पूर्ववर्ती भाजपा सरकार में मंत्री रहे डॉ रोहिताश शर्मा शनिवार को बानसूर पहुंचे. पूर्व मंत्री शर्मा ने कहा कि कोरोना वैश्विक बीमारी के चलते प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लॉकडाउन का फैसला लिया है, जो सराहनीय है.
उन्होंने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की कोरोनावायरस महामारी जैसी बीमारी से निजात पाने के लिए 1 मई तक बढ़ाया गया लॉकडाउन के फैसले की सराहना की. साथ ही सरकार के कामकाज की प्रसंशा भी की.
पढ़ेंःSPECIAL: 40 लाख से अधिक मजदूरों पर गहराया रोजी-रोटी का संकट..
इस दौरान पूर्व मंत्री शर्मा ने बानसूर विधानसभा में कोरोना वायरस को लेकर बानसूर विधानसभा में सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा का छिड़काव करने के लिए एक टैंकर दवाई लेकर पहुंचे और बानसूर प्रशासन को सुपुर्द किया. बता दें कि टैंकर में लगभग 21 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा भरी हुई थी.