रामगढ़ (अलवर).जिले से लगते अन्तर राज्य बॉर्डर सील होने के कारण आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं दिखाने वालों को बॉर्डर पर तैनात पुलिस द्वारा वापस लौटाया जा रहा है. दरअसल कोरोना महामारी की दूसरी लहर की तीव्रता को देखते हुए मुख्यमंत्री के आदेश पर राजस्थान-हरियाणा सीमा नौगांवा बॉर्डर सील होने पर बाहर से आने वाले वाहनों में बैठे यात्रियों के बिना मास्क और सोशल डिस्टेसिंग की पालना नहीं करने वाले वाहन चालकों के मौके पर ही चालान काटे जा रहे हैं. और जिन लोगों के पास आरटीपीसीआर नेगेटिव रिपोर्ट नहीं है. उन्हें राजस्थान सीमा से वापस लौटाया जा रहा है.
अलवर: बॉर्डर एंटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं होने पर नहीं मिल रही एंट्री, तम्बाकु खाने वालों के भी काटे चालान
अलवर से लगते अंतरराज्यीय बॉर्डर सील होने के कारण आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं दिखाने वालों को बॉर्डर पर तैनात पुलिस द्वारा वापस लौटाया जा रहा है. और तंबाकू का सेवन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं.
ड्यूटी पर तैनात एएसआई हरि सिंह ने बताया कि जो लोग आरटीपीसीआर रिपोर्ट नहीं दिखा रहे हैं उन्हें वापस लौटाया जा रहा है और बिना मास्क एवं सोशल डिस्टेंसिंग की पालना नहीं करने वाले और तंबाकू सेवन करने वाले वाहन चालकों के चालान काटे जा रहे हैं.
राजस्थान कोरोना अपडेट
राजस्थान में रविवार को कोरोना के 18298 नए मामले देखने को मिले हैं. बीते 24 घंटों में 159 मरीजों की मौत इस बीमारी के चलते हो चुकी है. संक्रमण के बढ़ते मामले के बीच प्रदेश में कुल संक्रमित मरीजों की संख्या 633951 पहुंच गई है. वहीं अब तक इस बीमारी से 4558 मरीज दम तोड़ चुके हैं. इसके अलावा राजस्थान में एक्टिव केस की संख्या 189178 पहुंच गई है. हालांकि रविवार को 11262 मरीज रिकवर्ड हुए हैं जिन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है. प्रदेश में सर्वाधिक मामले और सबसे अधिक मौत राजधानी जयपुर से दर्ज की गई है.