राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: NH-8 पर अर्थ मूविंग मशीन के नीचे दबने से चालक की मौत

अलवर के रामगढ़ थाना इलाके में नेशनल हाईवे-8 पर अर्थ मूविंग मशीन के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई है. मृतक झारखंड का रहने वाला है. पुलिस ने पोस्टमॉर्टम करवाकर शव परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस मामले की जांच की जा रही है.

Accident in Alwar, अलवर न्यूज़
अलवर में अर्थ मूविंग मशीन के नीचे दबने से चालक की मौत

By

Published : Jun 22, 2020, 3:26 AM IST

अलवर.जिले केरामगढ़ थाना इलाके में नेशनल हाईवे-8 पर सड़क निर्माण का कार्य प्रगति पर है. यहां जमीन से करीब 10 फीट ऊंची सड़क बनाई जा रही है. इस दौरान अर्थ मूविंग मशीन के नीचे दबने से चालक की मौत हो गई है.

मृतक झारखंड का रहने वाला बताया जा रहा है. हादसे के बाद पुलिस ने उसके परिजनों को जानकारी दी. परिजनों के आने के बाद पुलिस ने शव का पोस्टमॉर्टम करवाया. इसके बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है.

पढ़ें:जोधपुर: भोपालगढ़ में मालगाड़ी से कटकर श्रमिक की दर्दनाक मौत

मामले में जांच अधिकारी विशंभर दयाल ने बताया कि मोहम्मद जिबरेल दिल्ली-मुंबई हाइवे पर अर्थ मूविंग मशीन से मिट्टी डालकर लेवलिंग का कार्य कर रहा था. इसी दौरान अर्थ मूविंग मशीन पलट गई, जिसके नीचे दबने से उसकी मौत हो गई.

पढ़ें:प्रदेश में एक बार फिर 393 रिकॉर्ड कोरोना केस, 12 की मौत, आंकड़ा 14930

वहीं, डॉक्टर समरत लाल मीणा ने बताया कि झारखंड के हजारीबाग के रहने वाले मोहम्मद जिबरेल (पुत्र-मोहम्मद इस्लाम, उम्र-32 साल) की मौत हो गई है. उसे दिल्ली-मुंबई हाइवे पर हादसे के दौरान गंभीर चोट लग गई थी. हेड इंजरी होने के कारण उसकी मौत हुई है. मृतक का पोस्टमॉर्टम कर शव पुलिस को सौंप दिया गया है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ऊंचाई से पुलिया में गिर जाने से हुई मौत

अलवरमें नेशनल हाईवे-8 पर जमीन से करीब 10 फीट ऊंची सड़क बनाई जा रही है. वहीं, पुलिया का निर्माण कार्य सड़क के नीचे चल रहा है. सड़क निर्माण में लगी अर्थ मूविंग मशीन ऊंचाई से पुलिया में गिर जाने से चालक मोहम्मद जिबरेल की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details