अलवर. बारिश के मौसम के चलते जिले के पर्यटक स्थलों में सिलीसेढ़ झील इन दिनों पर्यटकों के आकर्षण का केंद्र बनी हुई है. सुहावने मौसम में सिलीसेढ़ झील में नौका विहार करने के लिए पर्यटकों की भीड़ लगी रहती है. बारिश के चलते सिलीसेढ़ झील में 21 फीट पानी हो गया है.
पढ़ें-धौलपुर में दो बाइकों की भीषण टक्कर, युवक की मौत व तीन घायल
रविवार को अवकाश होने के कारण पर्यटक स्थलों में बाहरी राज्यों से भी पर्यटक आते हैं. अलवर प्राकृतिक सुंदरता में अपनी अलग पहचान रखता है. इसलिए यहां दिल्ली, मुंबई और अन्य राज्यों से भी पर्यटक लुफ्त उठाने के लिए आते हैं. बारिश होने के बाद तो अलवर देहरादून मंसूरी से कम नहीं लगता. क्योंकि अलवर में पहाड़, झरने, वन और तीर्थ स्थलों का नजारा बहुत ही मनमोहक लगता है. जिसके कारण पर्यटक ज्यादातर बारिश के मौसम में अलवर घूमने आते हैं.
बारिश के चलते सिलीसेढ़ झील में बढ़ी पर्यटकों की भीड़ पढ़ें- धौलपुर: केंद्र सरकार के उन्मूलन अभियान का आगाज
पर्यटकों ने बताया कि बरसात के दिनों में सुहावना मौसम रहता है. जिससे बोटिंग करने में बहुत मजा आता है. इन दिनों झील के चारो तरफ की हरियाली बहुत अच्छी लगती है. तो वहीं नौका चालक ने बताया कि रविवार को अधिक संख्या में पर्यटक आते हैं.