राजगढ़ (अलवर).कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए राजगढ़ पंचायत समिति और नगर पालिका क्षेत्र में सैनिटाइजर का छिड़काव करने के लिए पूर्व मंत्री डॉ. रोहिताश शर्मा ने 8 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट से भरा टैंकर एसडीएम केशव कुमार को सौंपा. इस मौके पर भाजपा जिलाध्यक्ष संजय नरुका, राजगढ़ मंडल अध्यक्ष राहुल दीक्षित मौजूद रहें.
ये पढ़ें:लॉकडाउन में ड्यूटीः घर नहीं जा पा रहे पुलिसकर्मी, वर्दी धोने के लिए थाना में लगी वॉशिंग मशीन
इस अवसर पर डॉ.रोहिताश शर्मा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी से बचाव के लिए सोशल डिस्टेंस और सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कराना ही एक उपाय है. राजगढ़ क्षेत्र की 23 ग्राम पंचायत थानागाजी विधानसभा क्षेत्र में आती है. इन ग्राम पंचायतों में का छिड़काव के लिए राजगढ़ प्रशासन को 5 हजार सोडियम हाइपोक्लोराइट सौंपी जा रही है. इसके अलावा राजगढ़ नगर पालिका क्षेत्र के लिए 3 हजार लीटर सोडियम हाइपोक्लोराइट दवा दी गई है.
ये पढ़ें:जयपुरः रैपिड टेस्टिंग किट से की जा रही कोरोना जांच, थड़ी-ठेले वालों से लेकर दुकानदारों के लिए जा रहे सैंपल
शर्मा ने बताया कि गांव ढाणी में एक मकान ऐसा नहीं रहेगा, इसमें सोडियम हाइपोक्लोराट का छिड़काव ना हो. भाजपा कार्यकर्ताओं की देखरेख में बिना भेद-भाव के छिड़काव किया जाएगा. इस कार्य में भाजपा के कार्यकर्ता सहयोग करेंगे. इस मौके पर भाजपा के कई कार्यकर्ता और पदाधिकारी मौजूद रहे.