अलवर.आगामी 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग आयोजित की गई. इस दौरान एडीएम प्रथम रामचरण शर्मा, जिला परिषद सीईओ विनय कुमार नगायच सहित यूआईटी, नगर परिषद, जलदाय विभाग, विद्युत निगम, शिक्षा विभाग और अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी इस बैठक में शामिल रहे.
बता दें कि इस बार के गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे. इन सभी कार्यक्रम को लेकर बैठक में चर्चा हुई. बैठक संपन्न होने के बाद एडीएम प्रथम रामचरण शर्मा ने बताया कि 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास और सुव्यवस्थित तरीके से मनाया जाए. इस पर्व की गरिमा और महत्ता को देखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए.
पढ़ें: बानसूर और नीमराणा में राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश तक चुनाव पर रोक