राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर ने की बैठक

अलवर में गणतंत्र दिवस को लेकर लेकर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक आयोजित की. इस बैठक में एडीएम प्रथम रामचरण शर्मा, जिला परिषद सीईओ विनय कुमार नगायच सहित यूआईटी, नगर परिषद, जलदाय विभाग सहित अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी मौजूद रहे.

अलवर में गणतंत्र दिवस, जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह, कलेक्ट्रेट सभागार, इंदिरा गांधी स्टेडियम, District Collector Indrajit Singh
गणतंत्र दिवस को लेकर जिला कलेक्टर ने की बैठक...

By

Published : Jan 11, 2020, 8:22 AM IST

अलवर.आगामी 26 जनवरी की तैयारियों को लेकर जिला कलेक्टर इंद्रजीत सिंह की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभागार में मीटिंग आयोजित की गई. इस दौरान एडीएम प्रथम रामचरण शर्मा, जिला परिषद सीईओ विनय कुमार नगायच सहित यूआईटी, नगर परिषद, जलदाय विभाग, विद्युत निगम, शिक्षा विभाग और अन्य सभी संबंधित विभागों के अधिकारी इस बैठक में शामिल रहे.

गणतंत्र दिवस को लेकर जिला कलेक्टर ने की बैठक...

बता दें कि इस बार के गणतंत्र दिवस पर सांस्कृतिक और अन्य कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए जाएंगे. इन सभी कार्यक्रम को लेकर बैठक में चर्चा हुई. बैठक संपन्न होने के बाद एडीएम प्रथम रामचरण शर्मा ने बताया कि 26 जनवरी को राष्ट्रीय पर्व हर्षोल्लास और सुव्यवस्थित तरीके से मनाया जाए. इस पर्व की गरिमा और महत्ता को देखते हुए जिला कलेक्टर द्वारा सभी विभागीय अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए गए.

पढ़ें: बानसूर और नीमराणा में राज्य निर्वाचन आयोग के आदेश तक चुनाव पर रोक

वहीं गणतंत्र दिवस समारोह के मुख्य आयोजन की तैयारियां की जा रही हैं. इधर इंदिरा गांधी स्टेडियम में मुख्य समारोह आयोजित होने कि भव्य तैयारी हो रही है. वहीं जिला शिक्षा अधिकारी राकेश शर्मा ने बताया कि गणतंत्र दिवस समारोह जिलेभर में धूमधाम से मनाये जाने के लिए सभी शिक्षण संस्थानों को निर्देश जारी किए जा रहे हैं.

पढ़ें: रेल मंत्रालय के निर्देश पर जयपुर सहित 10 स्टेशनों पर लगेगा वीडियो सर्विलेंस सिस्टम

जिला कलेक्टर का कहना है कि राष्ट्रीय पर्व को बेहतर ढ़ग से इस बार मनाएंगे. वहीं इस पर्व की पूर्व संध्या पर प्रताप ऑडिटोरियम में सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन होगा, जिसके लिए विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं को प्रशिक्षण भी दिया जाएगा. वहीं पीटी परेड की तैयारियों के लिए भी सर्कुलर जारी किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details