राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बारिश और ओलावृष्टि के बाद अलवर में मावठ की शुरुआत - अलवर में बारिश

अलवर में गुरुवार को बारिश होने की वजह से सर्दी बढ़ गई है. वहीं बारिश से किसान खुश नजर आ रहे हैं. मावठ की शुरुआत होने से किसानों की फसल को फायदा पहुंचेगा.

rain in alwar, alwar news, अलवर में बारिश, मौसम न्यूज
अलवर में बारिश ने बढ़ाई सर्दी

By

Published : Jan 16, 2020, 2:06 PM IST

अलवर. जिले में लगातार मौसम में बदलाव हो रहा है. गुरुवार सुबह अचानक हुई बारिश और कुछ जगह हुई ओलावृष्टि के बाद मावठ की शुरुआत हो चुकी है. जिससे तापमान में गिरावट दर्ज की गई है.

अलवर में बारिश ने बढ़ाई सर्दी

जिले में रुक-रुक कर सर्दी लौट रही है. गुरुवार सुबह अचानक हुई बारिश और ओलावृष्टि से तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. हालांकि लगातार हो रही बारिश से किसान खुश हैं, क्योंकि बारिश के बाद अलवर में मावठ की शुरुआत हो चुकी है. मावठ से किसान को फायदा होता है. मावठ सरसों की फसल के लिए फायदेमंद है.

यह भी पढ़ें. अलवर: सर्दी का प्रकोप जारी, न्यूनतम तापमान 8 डिग्री दर्ज

वहीं ओले से किसानों को नुकसान भी पहुंचा है. जिले के कई हिस्सों में चने के आकार के ओले गिरे हैं. 10 से 15 मिनट तक ओलावृष्टि से फसल को नुकसान पहुंचा है. किसानों ने बताया, कि ओले गिरने से खेतों में 30 प्रतिशत सरसों खराब हुई है. अलवर के अलावा भरतपुर, करौली, दौसा सहित विभिन्न जगहों पर ओलावृष्टि हुई है.

मौसम विभाग की मानें तो आगामी कुछ दिनों तक लगातार तापमान में गिरावट दर्ज की जाएगी. बारिश होने से लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है. अलवर में तापमान गिरने से अस्पताल में मौसमी बीमारियों के मरीजों की संख्या बढ़ी है. वहीं ठंड से बचने के लिए अलाव का सहारा ले रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details