अलवर. पहले लगातार पड़ी कड़ाके की सर्दी के बाद, 2 दिन हुई बूंदाबांदी ने मौसम में गलन बढ़ा दी थी. लेकिन, उसके बाद अचानक मौसम ने करवट बदली और दो दिनो तक लोगों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ा.
उसके बाद फिर से मौसम में अचानक बदलाव देखने को मिला और अब कड़ाके की सर्दी से लोगों का हाल बेहाल है. मौसम विभाग की माने तो आगामी कुछ दिनों में बूंदाबांदी से तापमान में और गिरावट आ सकती है.
पढ़ें: नो टू सिंगल यूज प्लास्टिक: कचरे से निपटने के लिए राजस्थान के युवाओं की मुहिम है Helping Hand
हालांकि, मकर सक्रांति के मौके पर दिन में बादल छाए रहे. वहीं लोगों ने जमकर सर्दी का आनंद लिया. बुधवार को न्यूनतम तापमान 8 डिग्री और अधिकतम तापमान 17 डिग्री के आसपास दर्ज किया गया. आगामी कुछ दिनों तक बारिश होने की संभावना जताई जा रही है. मौसम में तेजी से हो रहे बदलाव के चलते अस्पतालों में मरीजों की संख्या भी बढ़ रही है. बच्चों और बुजुर्गों को ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.