राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी के सामने कार्यकर्ता आपस में भिड़े - लोकसभा चुनाव 2019

संजय यादव के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस और बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ग्रुप समर्थक मौजूद थे, जिनमें किसी बात को लेकर जमकर हाथापाई हो गई.

अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी के सामने कार्यकर्ता आपस में भिड़े

By

Published : Apr 13, 2019, 10:43 PM IST

अलवर.अलवर जिला कांग्रेस में गुटबाजी इस कदर फूट रही है कि लोकसभा प्रत्याशी जितेंद्र सिंह और श्रम मंत्री टीकाराम जुली की मौजूदगी में ही कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए. कांग्रेसियों में जमकर लात और घुसे चले और दोनों पक्षो में हाथापाई हो गई. यहां तक की मंच से जितेंद्र सिंह खुद शांति की अपील करते दिखाई दिए.

दरअसल, शनिवार को कांग्रेस प्रत्याशी भंवर जितेंद्र सिंह के बहरोड़ कस्बे में एक सभा थी. इस दौरान संजय यादव के नेतृत्व में यूथ कांग्रेस और बहरोड़ विधायक बलजीत यादव ग्रुप समर्थक मौजूद थे, जिनमें किसी बात को लेकर जमकर हाथापाई हो गई. कांग्रेस प्रत्याशी भंवर जितेंद्र सिंह व मंत्री टीकाराम जुली सहित दर्जन भर कांग्रेसी नेता मंच पर मौजूद थे.

VIDEO: अलवर में कांग्रेस प्रत्याशी के सामने कार्यकर्ता आपस में भिड़े

यह था पूरा मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार यूथ कांग्रेस जिला अध्यक्ष संजय यादव के समर्थक भंवर जितेंद्र सिंह जिन्दाबाद जबकि बहरोड़ विधायक बलजीत यादव के समर्थक बलजीत यादव जिन्दाबाद के नारे लगा रहे थे. नारेबाजी को लेकर दोनों गुट आमने-सामने हो गए जिसके बाद दोनों गुटों में यह नौबत आई. मामला बिगड़ता देख मंच पर बैठे लोगों में जैसे तैसे मामला शांत कराया.

गौरतलब है कि बहरोड़ में निर्दलीय विधायक बने बलजीत यादव के कांग्रेस में शामिल होने के बाद से ही कांग्रेस पार्टी में बहरोड़ में गुटबाजी उजागर हो गई थी. मूल कांग्रेसी नेता बलजीत यादव के कांग्रेस में शामिल होने से नाराज हैं और उसके साथ मिलकर काम नहीं करना चाहते है. इसलिए एक दूसरे को नीचा दिखाने के लिए नेताओं के समर्थकों द्वारा नारेबाजी के दौरान विवाद शुरू हो गया जो झगड़े में बदल गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details