अलवर. जिले में अलवर नगर परिषद, भिवाड़ी नगर परिषद और थानागाजी नगरपालिका के चुनाव होने हैं. अलवर में इस बार वार्डों की संख्या बढ़ाई गई है. पहले अलवर में 50 वार्ड थे, लेकिन अब उनकी संख्या बढ़ाकर 65 कर दी गई है. वहीं भिवाड़ी नगर परिषद में 60 वार्डों पर चुनाव होंगे. इस बार सभापति पद का चुनाव सीधे जनता के जरिए किया जाएगा.
बता दें कि पहले पार्षद सभापति को चुनते थे. ऐसा दूसरी बार होगा, जब जनता सीधे विधायक की तरह सभापति को चुनेगी. जबकि पहले पार्षद वार्डों में खड़े होते थे और उसके बाद कांग्रेस-भाजपा की तरफ से सभापति के लिए अपना प्रत्याशी उतारा जाता था. पार्षद समर्थन के आधार पर सभापति को चुनते थे. इसमें खासी गर्मा गर्मी रहती थी. दोनों पार्टियों की तरफ से जोर आजमाइश की जाती थी. पार्षदों की खरीद-फरोख्त होती थी तो वहीं इन चुनाव पर सबकी नजर भी रहती थी.