बहरोड़ (अलवर).जिले में लॉकडाउन और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ समझाइश की गई. फिर भी नहीं मानने पर बहरोड़ पुलिस ने सख्ती बरती और एक दर्जन वाहनों के चालान काट डाले. बहरोड़ पुलिस के हेड कांस्टेबल भगवान ने बताया कि पुलिस की ओर से जिले में सरकार के आदेशों का पालन नहीं करने वाले लोगों को पहले समझाया गया. समझाइस के बाद नहीं मामने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई.
कोरोनाः बहरोड़ में नियम का पालन नहीं करने पर पुलिस ने काटे एक दर्जन वाहनों के चालान
अलवर के बहरोड़ में लॉकडाउन और निषेधाज्ञा का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ समझाइश की गई. इसके बावजूद लापरवाही करने वाले एक दर्जन वाहन चालकों पर बहरोड़ पुलिस ने सख्ती बरती और उनके वाहनों का चालान काटा गया.
एक दर्जन वाहनों के चालान कटे
पढ़ेंःcovid 19: जयपुर में संपूर्ण लॉकडाउन के दौरान कर्फ्यू जैसा माहौल, पुलिस को करनी पड़ रही मशक्कत
उन्होंने बताया कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा. वाहनों के चालान करते देख वाहन चालक पुलिस अधिकारियों के सामने गिड़गिड़ाते नजर आए और कहने लगे कि सर आगे से इस तरह बाजार में नहीं घूमेंगे. साथ ही कहा कि कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए अभियान लगातार जारी रहेगा.