राजगढ़(अलवर).जिले के लायंस क्लब राजगढ़ के तत्वावधान में शनिवार को कस्बे में शिक्षक सम्मान समारोह आयोजित हुआ. यह समारोह ब्राह्मण धर्मशाला में सीबीईओ रामेश्वर दयाल मीणा के मुख्य आतिथ्य में हुआ. वहीं सम्मान समारोह में उपखंड स्तर पर 5 शिक्षकों को उत्कृष्टता के लिए शॉल ओढ़ाकर व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया.
समारोह के मुख्य अतिथि रामेश्वर दयाल मीणा ने शिक्षकों को राष्ट्र व समाज की धुरी बताते हुए कहा कि शिक्षक ही अपूर्ण को पूर्ण बनाते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि गुरु ही शिष्य को अंधकार से प्रकाश की ओर ले जाता है. इस मौके पर मीणा ने सम्मानित होने वाले शिक्षकों को संबोधित करते हुए उनकी सराहना की.