राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षों में खूनी संघर्ष, फायरिंग में एक की मौत, कई घायल - ETV Bharat news

अलवर के किशनगढ़बास में राजनीतिक रंजिश की वजह से दो पक्ष आमने-सामने हो गए. झगड़े में गोलियां भी चलीं और लाठी फावड़ों से भी वार हुआ. इस झगड़े में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 3 महिलाओं समेत 18 लोग घायल हो गए.

Bloody clash in Alwar, अलवर में खूनी संघर्ष
दो पक्षों में खूनी संघर्ष

By

Published : May 30, 2020, 3:49 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर). थाना क्षेत्र के गांव रावका बिदरका में राजनीतिक रंजिश और रास्ते के विवाद को लेकर दो पक्षो में खूनी संघर्ष हो गया. जानकारी के अनुसार राजनीतिक रंजिश के कारण रास्ते के विवाद को लेकर सरपंच रसमीना के पति सहित परिवार के दो सदस्यों ने प्रतिद्वंद्वी सरपंच प्रत्यासी रशीद खान के पक्ष के लोगों के खिलाफ फायरिंग कर दी साथ ही लाठी और फावड़े से भी हमला कर दिया.

दो पक्षों में खूनी संघर्ष

जिसके बाद दूसरे पक्ष के भी लोग आमने-सामने हो गए. झगड़े में दोनों पक्षों की तीन महिलाओं सहित करीब 18 लोग घायल हो गए और एक 65 साल के व्यक्ति फजर की मौके पर ही मौत हो गई. मृतक फजर के बेटे नसर ने बताया कि सरपंच के चुनाव मे प्रत्याशी रसमीना को वोट नहीं देने पर वर्तमान सरपंच रसमीना के पति और परिवार के लोगों ने रास्ते के विवाद को मुद्दा बना कर फायरिंग और लाठी फावड़े से हमला कर दिया. जिस के कारण 6 लोगों को गोली लग गई.

पढ़ेंःपरिवहन मंत्री ने नेता प्रतिपक्ष पर साधा निशाना, कहा- अच्छे दिन कहां गए!

वहीं लाठी, फावड़े के हमले से 5 लोग घायल हो गये. बता दे की मृतक फजर की लाठी लगने से मौत हो गई. पुलिस उपाधीक्षक तारा चंद ने बताया कि वोटों की राजनीतिक रंजिश के कारण दोनों पक्ष आमने- सामने हो गए. जिस से एक व्यक्ति की मौत हो गई और तीन महिला सहित करीब 18 लोग घायल हो गए. जिन में से पांच लोगों को गंभीर अवस्था मे अलवर रैफर किया गया है. गांव रावका बिदरका में हुए खूनी संघर्ष की गंभीरता को लेकर पुलिस और आरएसी के जवानों को तैनात किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details