राजगढ़ (अलवर).पंचायत समिति क्षेत्र के राजपुर बड़ा गांव स्थित कस्तूरबा गांधी बालिका आवासीय विद्यालय में मंगलवार को शैक्षिक बाल मेले का आयोजन किया गया. समसा के अंतर्गत इस एक दिवसीय ब्लॉक स्तरीय किशोरी शैक्षिक बाल मेले का आयोजन हुआ. मेले का उद्घाटन मुख्य अतिथि सीबीईओ रामेश्वर दयाल मीणा और विशिष्ट अतिथि पीईईओ सुरेश चंद जांगिड़, एसीटी आशा मीणा ने फीता काटकर किया.
मेले को लेकर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका गुड्डी मीणा ने बताया कि मेले में केजीबीवी की छात्राओं की ओर से विज्ञान, गणित, हिंदी, अंग्रेजी, सामाजिक विज्ञान, सर्जनात्मक अभिव्यक्ति और पर्यावरण संरक्षण से संबंधित 37 स्टाल और प्रदर्शनी लगाई गई है. मेले में लगी सभी स्टाले और प्रदर्शनीयों का अतिथियों और छात्र-छात्राओं ने अवलोकन किया. बता दें कि मेले में ब्लॉक के 21 विद्यालयों के 505 छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. मेले के दौरान छात्र-छात्राओं ने देश भक्ति, राजस्थानी, स्वच्छता, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, दहेज प्रथा और पर्यावरण संरक्षण का संदेश देने के लिए नृत्य, नाटक का मंचन किया.