अलवर. अलवर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह सोमवार को अपनी पत्नी अंबिका सिंह और बेटी मानविका व जानकी के साथ मतदान केंद्र पर वोट देने पहुंचे. मतदान के बाद उनकी बेटियों ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की. मानविका ने कांग्रेस शासन के समय कराए गए अलवर में विकास कार्यों को भंवर जितेंद्र सिंह की बेटी ने गिनाते हुए कहा कि भाजपा के प्रत्याशी के पास कोई ऐसा आधार नहीं है, जिसकी वजह से यहां की जनता उन्हें वोट दे.
भंवर जितेंद्र सिंह की बेटियां बोलीं - हमारे परिवार ने हमेशा अलवर की तरक्की के लिए सोचा
अलवर लोकसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी व पूर्व केंद्रीय मंत्री भंवर जितेंद्र सिंह सोमवार को अपनी पत्नी अंबिका सिंह और बेटी मानविका व जानकी के साथ मतदान केंद्र पर वोट देने पहुंचे. मतदान के बाद उनकी बेटियों ने ईटीवी भारत से विशेष बातचीत की.
मानविका ने कहा कि कहा कि चुनाव प्रचार के दौरान अलवर की जनता की समस्याएं सुनी व उन समस्याओं के समाधान किए जाने का समय आ चुका है. जिससे अलवर की जनता को पता चल सके कि सिर्फ कांग्रेस ही उनका दर्द समझ सकती है. भंवर जितेंद्र सिंह की दूसरी बेटी जानकी ने कहा कि चुनाव प्रचार के समय जब भी जनता के बीच गए तो पानी और बेरोजगारी अहम मुद्दा नजर आया. पिछली कांग्रेस की सरकार में जो काम हुए हैं, अलवर की जनता उन्हें याद करती है.
वहीं भंवर जितेंद्र सिंह की बेटियों ने अलवर के केंद्रीय विद्यालय स्थित मतदान बूथ पर मतदान किया. भंवर जितेंद्र सिंह की बेटियों ने कहा कि अलवर से हमारा गहरा नाता है. हमारे परिवार ने हमेशा अलवर की तरक्की के लिए सोचा है.