बहरोड़ (अलवर). राजस्थान एसओजी ने बहरोड़ थाने पर हमला और फायरिंग कर हवालात में बंद इनामी अपराधी विक्रम उर्फ पपला गुर्जर को फरार करने के मुख्य आरोपी 50 हजार के इनामी अभियुक्त धर्मवीर पुत्र हंसराज को हरियाणा से गिरफ्तार कर लिया है. पपला फरारी मामले में एसओजी अब तक 13 इनामी अभियुक्तों सहित कुल 24 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर चुकी है.
50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार एसओजी के अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस अनिल पालीवाल ने बताया कि 6 सितंबर 2019 को बहरोड़ थाना से पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को उसकी गैंग की ओर से थाने पर हमला और फायरिंग कर उसे फरार कर लिया था. उन्होंने बताया कि इस मामले के मुख्य आरोपी और षड्यंत्रकर्ता धर्मवीर पुत्र हंसराज निवासी महेंद्रगढ़ को एसओजी की टीम ने हरियाणा के महेंद्रगढ़ जिले के धूलोट अहीर गांव से गिरफ्तार किया है. बता दें कि धर्मवीर बदमाश पपला गुर्जर को फरार कराने में मुख्य आरोपी था.
पढ़ें- अलवर: फरार पपला का सहयोगी रामवीर गुर्जर हथियार के साथ गिरफ्तार
अनिल पालीवाल ने बताया कि 6 सितंबर 2019 को बहरोड़ जेल से फरार कर ले जाने वाले विक्रम उर्फ पपला के खिलाफ 8 मुकदमे दर्ज हैं, जिनमें हत्या और अवैध हथियार के प्रकरण हैं. हरियाणा पुलिस की ओर से उसके खिलाफ 1 लाख रुपए का इनाम भी घोषित किया हुआ है. 8 सितंबर 2017 को महेंद्रगढ़ न्यायालय से पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को उसके साथी ही न्यायालय में फायरिंग कर हरियाणा पुलिस की हिरासत में से भगा कर ले गए थे, तभी से वह फरार चल रहा था.
उन्होंने बताया कि 5-6 सितंबर 2019 की मध्यरात्रि को बहरोड़ पुलिस की ओर से पपला उर्फ विक्रम गुर्जर को एक स्कार्पियो और 31 लाख 90 हजार रुपए के साथ पकड़ा था. पालीवाल ने बताया कि 6 सितंबर 2019 की सुबह 9 बजे उसकी गैंग की ओर से थाने पर हमला व फायरिंग कर उसे फरार कर लिया था. उन्होंने बताया कि गिरफ्तार आरोपी धर्मवीर पुत्र हंसराज से फरारी के दौरान छिपने के स्थानों, घटना में प्रयुक्त हथियार और अन्य फरार अभियुक्तों के बारे में गहनता से अनुसंधान किया जा रहा है.