अलवर. रिश्वत प्रकरण में निलंबित नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता को (Beena Gupta expelled from Congress) कांग्रेस ने 6 साल के लिए पार्टी से निष्कासित कर दिया है. प्रदेश कांग्रेस ने यह निर्णय जिला कांग्रेस की ओर से भेजे गए प्रस्ताव पर किया है. निलम्बित सभापति पर कार्यवाहक सभापति कुमार संभव अवस्थी से विवाद, कांग्रेस के कार्यकारी जिलाध्यक्ष योगेश मिश्रा से माल्यार्पण के दौरान हुए विवाद, नगर परिषद में भ्रष्टाचार सहित कई अन्य गंभीर आरोप थे.
राज्य सरकार की ओर से गुरुवार देर रात नगर परिषद सभापति बीना गुप्ता को निलम्बित करने के आदेश जारी कर कांग्रेस पार्षद मुकेश सारवाण को कार्यवाहक सभापति मनोनीत किया था. बीना गुप्ता के सभापति पद से निलम्बन के बाद कांग्रेस ने निलंबित सभापति बीना गुप्ता के खिलाफ कार्रवाई करते हुए उन्हें छह साल के लिए कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता से निष्कासित करने के आदेश जारी किए.