राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

बहरोड़ विधायक प्रशासन के साथ मिलकर गरीबों के निवाले पर मार रहे डाका: डॉ. जसवंत सिंह - बहरोड़ विधायक पर आरोप

भाजपा के पूर्व मंत्री ने गुरूवार को हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बहरोड़ विधायक, उपखण्ड अधिकारी पर अवैध वसूली करने का आरोप लगाया है. इसी के साथ उन्होंने कहा कि जनता इसका पूरा हिसाब लेगी.

Alwar news,  अलवर न्यूज,  बहरोड़ न्यूज,  bahrod news,  पूर्व मंत्री डॉ जसवंत सिंह यादव,  बहरोड़ विधायक पर आरोप,  उपखण्ड अधिकारी पर आरोप
पूर्व मंत्री डॉ जसवंत सिंह का बयान

By

Published : Apr 30, 2020, 8:56 PM IST

बहरोड़ (अलवर). भाजपा के पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह यादव ने गुरूवार दोपहर को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बहरोड़ विधायक उपखण्ड अधिकारी पर जमकर आरोप लगाए. उन्होनें कहा कि पूरे विश्व में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन है. लेकिन इस दौरान बहरोड़ विधायक, उपखंड अधिकारी सहित अन्य अधिकारी दलाली कर रहे हैं. अधिकारी लोगों को बेवकूफ बनाकर, डरा कर उद्योगपतियों, ईंट भट्ठा मालिकों और कंपनियों के साथ साथ कस्बे में व्यापारियों से अवैध वसूली कर रहे हैं.

पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह का बयान

बहरोड़ क्षेत्र में पिछले 20 दिन से सामाजिक संगठनों सहित भामाशाह लोगों की सेवा करने का कार्य प्रशासन ने अचानक बंद कर दिया. जिसके बाद क्षेत्र के लोग सकते में आ गए कि आखिरकार बहरोड़ प्रशासन ने ऐसा क्यों किया. जबकि लोग निस्वार्थ भाव से लोगों को राशन, भोजन पहुंचा रहे थे. साथ ही पूर्व मंत्री डॉ. जसवंत सिंह ने कहा कि इतिहास में बहरोड़ की जनता में ऐसा खराब विधायक नहीं देखा, तीनों मिलकर बहरोड को लूट रहे हैं.

ये पढ़ें-अलवरः कोरोना वायरस से बचाव को लेकर प्रशासन ने की मॉक ड्रिल

उन्होंने ये भी कहा कि अभी तो कोरोना वायरस के चलते धारा 144 लगी हुई है. इसके बाद जनता पूरा हिसाब मांगेगी. उन्होंने बहरोड़ विधायक पर ओछी राजनीति करने का भी आरोप लगाया. उनके मुताबिक जिसने भी उसका साथ नहीं दिया, उसको जेल भिजवाया जा रहा है. बहरोड एसडीएम संतोष कुमार मीणा शांति भंग के आरोपी को एक लाख के मुचलका मांगता है और नहीं देने पर जेल भेज देता है. बहरोड़ के लिए इससे बुरा और क्या होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details