बहरोड़ (अलवर).नीमराणा उपखंड के जैतपुर गांव में श्री श्याम मंदिर में शुक्रवार से मुख्य लक्खी श्याम बाबा मेला शुरू हुआ है. यहां सुबह से लेकर देर रात तक भक्तों का तांता लगा रहा. श्याम बाबा के वार्षिक मेले में राजस्थान, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल और दिल्ली सहित देश के विभिन्न प्रदेशों से लाखों भक्त बाबा के दरबार में पहुंच रहे हैं.
अलवर में बाबा श्याम का लक्खी मेला यहां भक्त निशान और प्रसाद चढ़ाकर श्री श्याम के जयघोष के साथ बाबा की प्रतिमा के दर्शन कर कर मनोतिया मांग रहे हैं. मेले में उमड़े भक्तों के उत्साह को देखकर एक अलग ही माहौल नजर आ रहा है.
पढ़ें:खाटूश्याम लक्खी मेला: VIP दर्शन को लेकर आपस में ही भिड़ गए दो पुलिस अधिकारी
बताया जा रहा है कि मेले में पिछले कई दिनों से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था. रात को भजन कीर्तन, सत्संग और भंडारों का आयोजन किया गया. बाबा के प्रति श्रद्धा रखने वाले भक्तों के लिए अलग-अलग जगह भंडारे आयोजित किए गए. मेले में आने वाले भक्तों को प्रसाद वितरण कर भोजन कराया गया.
वहीं, मेले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस और मेला कमेटी ने बैरिकेट्स लगाकर कतारबद्ध दर्शनों के लिए व्यापक सुरक्षा इंतजाम किए गए हैं. इसके चलते मेले में शांतिपूर्ण माहौल है. बताया जा रहा मेला होली और धुलण्डी तक चलता रहेगा. मेला कमेटी की ओर से मेले में सुरक्षा और अन्य मेडिकल सुविधाओं को देखते हुए कई व्यवस्थाएं की गई हैं. श्याम बाबा मेले के लिए आने वाले भक्तों के लिए रास्ते में भी कई जगह श्याम बाबा के भक्त सेवा शिविर लगाए हुए हैं.