मुंडावर (अलवर). राज्य में कोरोना संक्रमण के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है. इस महामारी से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है और कई लोग ठीक भी हो रहे हैं. ऐसे में सभी को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए शरीर की इम्यूनिटी भी मजबूत रखनी होगी. इसके लिए अलवर के मुंडावर क्षेत्र मेंआयुर्वेदिक काढ़े का प्रयोग किया जा रहा है.
मुंडावर क्षेत्र में रविवार को श्रीकृष्ण नगर गांव के समाजसेवी इंद्र यादव के नेतृत्व में हिंदू वाहनी के प्रदेशाध्यक्ष दीपेश चौधरी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया. उन्होंने आयुष मंत्रालय की ओर से बताई गई सामग्री से निर्मित आयुर्वेदिक काढ़े को सियाखोह, बास मैनपुर, जालपीवास, गोपीपुरा, तेहड़का, ततारपुर रायपुर, रानोठ, टेहड़की और कालीपहाड़ी सहित कई गांवों में घर-घर वितरित किया. इस मौके पर राधेश्याम यादव, गोविंदा सैनी, महिपाल सैनी, रूपेश एडवोकेट और पूर्व सरपंच पप्पू सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.