राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: मुंडावर में ग्रामीणों को वितरित किया जा रहा आयुर्वेदिक काढ़ा - कोरोना से जंग

अलवर के मुंडावर क्षेत्र में कोरोना महामारी से जंग के दौरान शरीर की इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए आयुर्वेदिक काढ़े का प्रयोग किया जा रहा है. श्रीकृष्ण नगर गांव के समाजसेवी इंद्र यादव के नेतृत्व में हिंदू वाहनी के प्रदेशाध्यक्ष दीपेश चौधरी ने आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया.

Mundavar Alwar News, आयुर्वेदिक काढ़ा वितरित
अलवर के मुंडावर क्षेत्र में वितरित किया जा रहा आयुर्वेदिक काढ़ा

By

Published : Jun 21, 2020, 7:21 PM IST

मुंडावर (अलवर). राज्य में कोरोना संक्रमण के संक्रमण के मामले लगातार बढ़ते जा रहा है. इस महामारी से कई लोगों की मौत भी हो चुकी है और कई लोग ठीक भी हो रहे हैं. ऐसे में सभी को कोरोना महामारी से लड़ने के लिए शरीर की इम्यूनिटी भी मजबूत रखनी होगी. इसके लिए अलवर के मुंडावर क्षेत्र मेंआयुर्वेदिक काढ़े का प्रयोग किया जा रहा है.

मुंडावर क्षेत्र में रविवार को श्रीकृष्ण नगर गांव के समाजसेवी इंद्र यादव के नेतृत्व में हिंदू वाहनी के प्रदेशाध्यक्ष दीपेश चौधरी ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए आयुर्वेदिक काढ़े का वितरण किया. उन्होंने आयुष मंत्रालय की ओर से बताई गई सामग्री से निर्मित आयुर्वेदिक काढ़े को सियाखोह, बास मैनपुर, जालपीवास, गोपीपुरा, तेहड़का, ततारपुर रायपुर, रानोठ, टेहड़की और कालीपहाड़ी सहित कई गांवों में घर-घर वितरित किया. इस मौके पर राधेश्याम यादव, गोविंदा सैनी, महिपाल सैनी, रूपेश एडवोकेट और पूर्व सरपंच पप्पू सहित कई ग्रामीण मौजूद रहे.

पढ़ें:अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के मौके पर लोकसभा अध्यक्ष ने किया योग...कोटा बना चुका है World Record

इसी तरह आयुर्वेद चिकित्सा विभाग और सरपंच प्रतिनिधि सतेंद्र चौधरी के संयुक्त तत्वावधान में भी कोरोनो संक्रमण के मद्देनजर मुंडावर क्षेत्र के राजवाड़ा गांव में काढ़ा वितरण कार्यक्रम आयोजित किया. आयुर्वेद चिकित्सा विभाग और सरपंच प्रतिनिधि की ओर से आयोजित काढ़ा वितरण कार्यक्रम की शुरुआत के दौरान नीमराणा के मेडिकल टीम प्रभारी डॉ. संजय चौधरी और बहरोड़ के आर्युवेदिक अस्पताल की डॉ. नेहा गुप्ता ने ग्रामीणों को बीमारी के संबंध में जानकारी दी. साथ ही रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए आयुर्वेदिक दवाइयों का वितरण किया. इस मौके पर सरपंच प्रतिनिधि सतेन्द्र चौधरी के साथ दिलबाग हवलदार, रामजस चौधरी, शिवधान शास्त्री और कई ग्रामीण मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details