राजगढ़ (अलवर).राजस्थान पुलिस की ओर से प्रदेशभर में चलाए जा रहे महिला व बालिकाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने, अपने अधिकारों व कानून के प्रति सजग करने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान बेखौफ आवाज कार्यक्रम के तहत डीएसपी अंजलि अजीत जोरवाल व कोतवाल हरि सिंह के नेतृत्व में जागरूकता रैली निकाली गई.
राजगढ़ में महिलाओं को जागरूक करने के लिए निकाली गई जागरूकता रैली रैली कस्बे के नगरपालिका कार्यालय, अनाज मंडी, चौपड़ बाजार, गोल सर्किल, सराय बाजार, स्टेशन रोड होते हुए पंचायत समिति पर जाकर संपन्न हुई. रैली में पुलिस थाने के पुलिस के जवान, सहायता समूह की महिलाएं व माताश्री गोमती देवी जन सेवा निधि के प्रतिनिधियों ने भाग लिया.
इस दौरान आम जन से महिला व बालिका अत्याचार संबंधी घटित किसी भी घटना को तुरंत पुलिस के साथ साझा करने और समाज में महिलाओं व बालिकाओं को सम्मान दिलाने व उनकी आवाज को पुलिस व प्रशासन तक पहुंचाने के प्रति जागरूक किया गया. इस अवसर पर मुख्य बाजार में सार्वजनिक स्थलों पर बैनर पोस्टर लगाए गए.
पढ़ें:जोधपुर में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 500 पार, लोगों से की गई मास्क पहनने की अपील
डीएसपी अंजलि अजीत जोरवाल ने बताया कि अभियान के तहत महिला व बाल अत्याचारों पर रोकथाम लगाना है. साथ ही उन्होंने कहा कि समलैंगिक व महिला उत्पीड़न पर त्वरित कार्रवाई करते हुए लोगों में जागरूकता उत्पन्न करना है. जिससे ऐसे अपराध घटित न हो. साथ ही डीएसपी ने ऐसे अपराधों की सूचना पुलिस प्रशासन को देने की अपील की है.