राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवरः एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने लोगों को दिलाई भ्रष्टाचार ना करने की शपथ

अलवर में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया. जिसमें जिले के लोगों को लोगों को भ्रष्टाचार ना करने की शपथ दिलाई गई.

alwar news, rajasthan news
अलवर में लोगों ने ली भ्रष्टाचार ना करने की शपथ

By

Published : Nov 8, 2020, 9:57 PM IST

अलवर.जिले में एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया ने रविवार को एक निजी होटल में कार्यकारिणी शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया. कार्यक्रम में कोरोना वॉरियर्स का सम्मान किया गया. इस कार्यक्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एसीबी के सल्हे मोहम्मद, राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा, राष्ट्रीय संयोजक सलीम खान, जिला निर्देशक राजेश जसोरिया और जिला अध्यक्ष रूपेश जैन सहित अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे.

फाउंडेशन के जिला अध्यक्ष रूपेश जैन ने बताया कि रविवार को आयोजित हुए शपथ ग्रहण समारोह में लोगों को भ्रष्टाचार ना करने की शपथ दिलाई गई. आज के समय में देश में भ्रष्टाचार अपने चरम पर पहुंच चुका है. इसलिए एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया भ्रष्टाचार को रोकने के लिए काम कर रहा है. फाउंडेशन की तरफ से लगातार लोगों को भ्रष्टाचार के खिलाफ जागरूक किया जा रहा है.

ये भी पढ़ेंःअलवर : बोलेरो-टेंपो में भिड़ंत, 5 लोग घायल...एक की हालत गंभीर

उन्होंने बताया कि एंटी करप्शन फाउंडेशन ऑफ इंडिया भारत सरकार द्वारा रजिस्टर्ड संस्था है. ये संस्था अंतरराष्ट्रीय स्तर पर करप्शन के लिए लोगों को जागरूक करने में लगी हुई है. इस संस्था के माध्यम से अलवर के लोगों को समझाया जा रहा है कि ना तो किसी को किसी काम के लिए रिश्वत दें और ना ही किसी से लें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details