बानसूर (अलवर). क्षेत्र में गुरुवार को एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. वहीं टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार हरसोरा थाना अंतर्गत गुरुवार को बीती रात्रि को धीरपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसकी सूचना पर हरसोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बानसूर सीएचसी मोर्चरी पहुंचाया. जहां शुक्रवार सुबह हॉस्पिटल मोर्चरी में मृतक सुरेश बावरिया के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.
बता दें कि गुरुवार शाम को मृतक सुरेश बावरिया अपने गांव भूरिया वास ततारपुर से अपनी बाइक लेकर बानसूर आया था. रात को अपने घर वापस जाते समय बानसूर के गांव धीरपुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.