राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर के बानसूर में बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर, 1 की मौत - अलवर न्यूज

अलवर के बानसूर में गुरुवार को एक सड़क हादसा हो गया. जहां एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं पुलिस ने शुक्रवार सुबह हॉस्पिटल मोर्चरी में मृतक सुरेश बावरिया के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया.

Unidentified vehicle collides with bike rider, बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

By

Published : Nov 15, 2019, 2:59 PM IST

बानसूर (अलवर). क्षेत्र में गुरुवार को एक बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी. वहीं टक्कर इतनी जोरदार थी कि घटना में बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जानकारी के अनुसार हरसोरा थाना अंतर्गत गुरुवार को बीती रात्रि को धीरपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक सवार को टक्कर मार दी. जिसकी सूचना पर हरसोरा थाना पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को बानसूर सीएचसी मोर्चरी पहुंचाया. जहां शुक्रवार सुबह हॉस्पिटल मोर्चरी में मृतक सुरेश बावरिया के शव का पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया.

बाइक सवार को अज्ञात वाहन ने मारी टक्कर

बता दें कि गुरुवार शाम को मृतक सुरेश बावरिया अपने गांव भूरिया वास ततारपुर से अपनी बाइक लेकर बानसूर आया था. रात को अपने घर वापस जाते समय बानसूर के गांव धीरपुर के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मारी, जिससे उसकी घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई.

पढ़ेंः सांभर झील में लगातार हो रही देशी-विदेशी पक्षियों के मौत की यह है बड़ी वजह

हरसोरा थाना हेड कांस्टेबल साधुराम ने बताया कि बानसूर के सीएचसी मोर्चरी में मृतक सुरेश को अज्ञात वाहन ने गुरुवार को बीरपुर गांव के पास अज्ञात वाहन ने बाइक को टक्कर मार दी थी. जिससे मृतक की घटना स्थल पर ही मौत हो गई थी. मृतक सुरेश बावरिया बाइक से बानसूर से हरसोरा की ओर जा रहा था. मृतक भूरियावास थाना ततारपुर का रहने वाला है. जिसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details