अलवर.प्रदेश में 26 अगस्त को छात्रसंघ का चुनाव होगा.अलवर जिले के सभी कॉलेज प्रशासन ने प्रत्याशियों की फाइनल लिस्ट जारी कर दी गई है. उम्मीदवारों की फाइनल लिस्ट जारी होने के बाद प्रत्याशियों ने चुनाव-प्रचार शुरू कर दिया है. प्रदेश में दो साल बाद छात्रसंघ चुनाव होने का असर कॉलेजों के युवाओं में देखने को मिल रहा है. चुनाव को लेकर युवाओं में खासा उत्साह भी देखने को मिल रहा है.
जिले के सभी कॉलेज में एबीवीपी ने अपने प्रत्याशी उतारे हैं, जबकि एनएसयूआई ने इस बार कोई भी प्रत्याशी चुनावी मैदान में नहीं उतारा है. अलवर के मत्स्य यूनिवर्सिटी में चारों निर्दलीय प्रत्याशी हैं. वहीं, जिले के सबसे बड़े महिला महाविद्यालय में आमने-सामने का मुकाबला होगा. इस महाविद्यालय में हमेशा से एबीवीपी का ही कब्जा रहा है. एनएसयूआई की ओर से राजकीय कला कॉलेज और राज ऋषि कॉलेज में प्रत्याशी नहीं उतारने से एबीवीपी का संगठन मजबूत हो गया है. हालांकि निर्दलीय प्रत्याशी एबीवीपी के प्रत्याशियों को कड़ी टक्कर देते नजर आ रहे हैं.
पढ़ें:Student Union Election एनएसयूआई की जीत के लिए वैभव ने झोंकी ताकत, पार्षदों को बांटी मतदाता सूची
मत्स्य यूनिवर्सिटी में सबसे कम वोटर्स: जिले में मत्स्य यूनिवर्सिटी में सबसे छोटा चुनाव होगा. मत्स्य यूनिवर्सिटी में 142 वोटर हैं. चार प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं. 90 पर्सेंट तक वोटिंग की उम्मीद है. ऐसे में 30 वोट वाला प्रत्याशी अध्यक्ष बन सकता है. मत्स्य यूनिवर्सिटी में अध्यक्ष पद के उम्मीदवार के लिए अजीत सिंह चौधरी, रोहिताश मीना, सुभाष चंद गुर्जर, सौरभ पालीवाल चुनावी मैदान में हैं. वहीं, उपाध्यक्ष पद की उम्मीदवार शेर सिंह व सरिता कुमारी, महासचिव पद पर मुस्ताक और रानी हैं. वहीं संयुक्त सचिव पद पर सचिन निर्विरोध चुने गए हैं.
राज ऋषि कॉलेज: इसी तरह से राज ऋषि कॉलेज में अध्यक्ष, उपाध्यक्ष व महासचिव पद पर आमने-सामने दो प्रत्याशियों के बीच मुकाबला है. अध्यक्ष पद पर अमित कुमार बैरवा व पूनम कुमारी, उपाध्यक्ष पद पर अखिलेश महिवाल और प्रणय शर्मा, महासचिव पद पर जतिन कुमार परमार और नमन और संयुक्त सचिव पद पर मनोज मीणा, राेहित जोगी और हैप्पी यादव के बीच में मुकाबला है.
राजकीय कला महाविद्यालय :जिले के राजकीय कला महाविद्यालय में अध्यक्ष पद के लिए परमेश्वर, राम, रोहित पटेल, विनोद जाटव, विशाल बौद्ध और साजिद खान चुनावी मैदान में हैं. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर ऋषभ सक्सेना, ओमप्रकाश, देशराज सैनी व हितेश कुमार उम्मीदवार हैं. महासचिव पद के लिए अमन जगदीश, गौरव शर्मा और हवन कुमार उम्मीदवार हैं. संयुक्त सचिव के पद के लिए अरुण पटेल, चुन्नीलाल और सोनिया चुनावी मैदान में होंगी. वहीं यहां एनएसयूआई प्रत्याशी रोहित पटेल हैं. यहां पर एबीवीपी ने विशाल बौद्ध को समर्थन दिया है.
गौरी देवी महाविद्यालय: गौरी देवी महाविद्यालय में अध्यक्ष पद पर आरती जिरवाल व जया सैनी के बीच सीधा मुकाबला है. उपाध्यक्ष पद पर इशिका शर्मा, भावना नरूका के बीच चुनावी टक्कर होगी. महासचिव पद पर ज्योति रोघा और दीपमाला चुनावी मैदान में हैं. संयुक्त सचिव पद पर दीपांशी छाबड़ाव और दीक्षा सैनी के बीच में चुनावी टक्कर होगी. सभी पदों पर दो-दो प्रत्याशी हैं. एनएसयूआई ने आरती जिरवाल को अपना समर्थन दिया है. जबकि जया सैनी एबीवीपी प्रत्याशी है. वहीं आरती जिरवाल निर्दलीय हैं.
पढ़ें:लिंगदोह कमेटी की सिफारिशें ऐसी कि खुश नहीं छात्रनेता, राजनीतिक करियर पर लगा ग्रहण
कॉमर्स कॉलेज: जिले के कॉमर्स कालेज में अध्यक्ष पद के लिए कजई हुसैन, मनीष कुमार, योगेश चंदवाड़ा और एबीवीपी की लवली शर्मा चुनावी मैदान में है. वहीं, उपाध्यक्ष पद पर दिनेश कुमार व देव अग्रवाल उम्मीदवार हैं. महासचिव पद के लिए विजय कुमार और विशेष जैन चुनाव लडेंगे. संयुक्त सचिव पद पर कीर्ति पाल और राहुल कुमार बैरवा के बीच चुनावी टक्कर होगी. इसके अलावा अलवर के मालाखेड़ा थानागाजी बहरोड़ तिजारा व अन्य कॉलेजों में भी चुनाव की प्रक्रिया चल रही है. सभी जगह पर प्रत्याशी चुनाव प्रचार में जुटे हैं.