राजगढ़ (अलवर). राजगढ़ थाना क्षेत्र के डोरोली गांव में पुलिस ने दो दर्जन से अधिक चोरी और नकबजनी की वारदातों का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि 26 अक्टूबर को डोरोली गांव निवासी रामप्रसाद यादव ने रिर्पोट दर्ज करवाई थी कि उसकी परचून की दुकान का शटर तोड़ चोर सामान चोरी कर फरार हो गए थे.
इस घटना के बाद जिला पुलिस अधीक्षक परिस देशमुख की ओर से जिले में बढ़ रही चोरी और नकबजनी की वारदातों के खुलासे के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विश्नाराम विश्नोई और डीएसपी अंजली अजीत जोरवाल के सुपविजन में टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने सन्दिग्ध शख्सों पर नजर रखकर और अलवर से तकनीकी सहायता प्राप्त कर कैलाश, मुरारी योगी और गुलाबचंद योगी नामक आरोपियों को गिरफ्तार किया.