भिवाड़ी (अलवर). टपूकड़ा थाना पुलिस ने कार्रवाई करते हुए मोटरसाइकिल चोर गैंग का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने तीन शातिर चोरों को गिरफ्तार किया है. चोरों के कब्जे से पुलिस ने चोरी की 13 मोटरसाइकिल बरामद की हैं. थानाधिकारी जयप्रकाश ने बताया कि पिछले दिनों टपूकड़ा कस्बे से मोटरसाइकिल चोरी के कई मुकदमा दर्ज हुए थे. जिसके बाद पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कार्यवाही करते हुए तीन चोरों साकिर, अरशद व सपात को दस्तयाब कर पूछताछ की गई तो तीनों आरोपियों ने अलग-अलग स्थानों से 20 मोटरसाइकिल चोरी करने की बात कही.
अलवर में शातिर वाहन चोर गिरोह चढ़ा पुलिस के हत्थे पढ़ें:जोधपुर: बेटी की शादी के लिए जमा किए 14 लाख रुपये चोरों ने किए पार
पुलिस ने 13 मोटरसाइकिलों को तो बरामद कर लिया है. चोरों ने पूछताछ में बताया कि वो मोटरसाइकिल चोरी कर वो दुकानों पर कम दामों में उसे बेच देते थे. जहां दुकानदार पार्ट्स बदल कर उसे आगे ऊंची कीमत में बेच देते थे और कुछ को खुर्द-बुर्द कर देते थे. पुलिस ने आरोपियों के पास से खुर्द-बुर्द बाइक भी बरामद की हैं. पुलिस आरोपियों से गैंग पूछताछ कर उन दुकानदारों का भी पता कर रही है जो चोरी की बाइक खरीदते थे.
करधनी पुलिस की बड़ी कार्रवाई
जयपुर के कालवाड़ में करधनी पुलिस की ओर से बड़ी कार्रवाई की गई है. जिसमें करधनी थाना क्षेत्र में हुई बैंक लूट की वारदात में पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. इसके अलावा एक पिस्टल, 10 जिंदा कारतूस और खाली मैगजीन बरामद किए गए हैं.