राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कोरोना संकट में अब इस विधायक ने बढ़ाए मदद के हाथ, अपनी निजी आय से दिए एक लाख 11 हजार रुपये

देश में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के साथ ही बड़ी संख्या में लोग भी आगे आकर जरूरतमंदों की मदद करते हुए नजर आ रहे हैं. इसी के चलते अलवर शहर विधायक ने विधायक कोष के बाद अब अपनी निजी आय से एक लाख 11 हजार रुपए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में दिए हैं.

अलवर न्यूज़,  कोरोना अपडेट,  लॉक डाउन अपडेट,  सी एम राहत कोष,  Alwar news,  Corona update,  Lock down update,  CM Relief Fund
अलवर विधयक ने की 1 लाख 11 हज़ार की मदद

By

Published : Apr 8, 2020, 7:55 AM IST

अलवर.अलवर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. इसके अलावा पूरे प्रदेश और देश में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सरकार और प्रशासन की अपील पर बड़ी संख्या में लोग आगे आकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की अपील पर विधायक और सांसदों ने विधायक निधि और सांसद निधि से बजट जारी किया था. उसके अलावा बड़ी संख्या में एनजीओ, सामाजिक संस्थान, सभी यूनियन कर्मचारी और आम लोग भी देश-समाज के लिए कुछ करने की चाहत रखते हैं. वो लोग अपनी मेहनत की कमाई के पैसा सरकार को दे रहे हैं.

ऐसे में अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने विधायक कोष के अलावा अपनी निजी आय से पीएम केयर फंड में 70 हजार रुपए और मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 माह का वेतन 40 हजार रुपए देने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस से पीड़ित जरूरतमंदों के लिए राशि दे रहे हैं.

ये पढ़ें-अलवर: स्वास्थ्य विभाग की टीम को दी जा रही है घटिया किट, 41 ग्राम पंचायतों को ऐसी ही सामग्री उपलब्ध

इसके अलावा कोरोना वायरस से निपटने के लिए सेवानिवृत्त जिला सांख्यिकी अधिकारी शेर सिंह सैनी ने अपनी ओर से जिला कलेक्टर सहायता कोष में एक लाख की राशि दी है. वहीं बड़ी संख्या में आम लोग भी आगे आकर मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में राशि दे रहे हैं. इस कड़ी में बच्चे भी आगे आकर अपनी जमा पूंजी कोरोना पीड़ितों की मदद के लिए मुख्यमंत्री और प्रधानमंत्री राहत कोष में दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details