अलवर.अलवर जिले में कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढ़कर 6 हो गई है. इसके अलावा पूरे प्रदेश और देश में लगातार मरीजों की संख्या बढ़ रही है. सरकार और प्रशासन की अपील पर बड़ी संख्या में लोग आगे आकर जरूरतमंदों की मदद कर रहे हैं. प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री की अपील पर विधायक और सांसदों ने विधायक निधि और सांसद निधि से बजट जारी किया था. उसके अलावा बड़ी संख्या में एनजीओ, सामाजिक संस्थान, सभी यूनियन कर्मचारी और आम लोग भी देश-समाज के लिए कुछ करने की चाहत रखते हैं. वो लोग अपनी मेहनत की कमाई के पैसा सरकार को दे रहे हैं.
ऐसे में अलवर शहर विधायक संजय शर्मा ने विधायक कोष के अलावा अपनी निजी आय से पीएम केयर फंड में 70 हजार रुपए और मुख्यमंत्री सहायता कोष में 1 माह का वेतन 40 हजार रुपए देने का फैसला लिया है. उन्होंने कहा है कि कोरोना वायरस से पीड़ित जरूरतमंदों के लिए राशि दे रहे हैं.