राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर नगर पालिका में भ्रष्टाचार की जांच के लिए DLB टीम पहुंची बहरोड़

बहरोड़ नगर पालिका की ओर से कराए विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार मामले में डीएलबी की टीम बहरोड़ पहुंची. यहां पर टीम ने रोड लाइट और सीसीटीवी के टेंडर में हुए भारी गमन को लेकर मुआयना किया.

alwar news, dlb team reached, अलवर न्यूज, नगरपालिका में भ्रस्टाचार

By

Published : Sep 14, 2019, 2:28 PM IST

बहरोड़ (अलवर).नगर पालिका के की ओर से कराए विकास कार्यों में हुए भ्रष्टाचार मामले में डीएलबी की टीम बहरोड़ पहुंची. यहां टीम ने रोड लाइट और सीसीटीवी के टेंडर में हुए भारी गमन को लेकर मुआयना किया. बता दें कि नाला पुनरुत्थान कार्य, इन्टरलॉकिग टाईल्स और अन्य निर्माण कार्यों में अनियमितताएं और करोड़ों रुपए के घोटाले की जांच पहले ही चल रहा है.

नगरपालिका में भ्रस्टाचार की जांच के लिए dlb की टीम पहुंची बहरोड़

बता दें कि पिछले दिनों 22 जून 2019 को इस मामले में जांच कमेटी बनाकर कार्रवाई की गई थी. यह जांच अधीक्षण अभियंता राजेश मीणा के निर्देशन में हुई थी. इस मामले में पार्षद पति ओम यादव ने शिकायत की थी कि नगर पालिका बहरोड़ की ओर से करवाए गए विकास कार्यों में जमकर भ्रष्टाचार हो रहा है. ओम यादव ने आरोप लगाया कि नगर परिषद बहरोड़ के निर्माण कार्यों में भारी अनियमितताएं हुई हैं. इसमें जेईएन मुकेश सैनी की मिलीभगत पाई गई है.

यह भी पढ़ें- राजनीति का अखाड़ा बना RCA चुनावः जोशी और डूडी ने अलग-अलग तारीखों का किया ऐलान

बता दें कि पूरी टेन्डर प्रकिया ही संदेहास्पद है, जिसमें तय मानकों का पालन नहीं किया गया है. बहरोड़ की मिलीभगत से ठेकेदारों को अनुचित लाभ दिया गया है. नपा बहरोड़ को जेईएन की मिलीभगत से ठेकेदारों की ओर से नवनिर्मित नालों की मिट्टी और पत्थर बिक्री कर करोड़ों रुपए के राजस्व का नुकसान किया है. बता दें कि निर्माण कार्य घटिया स्तर का किया गया है और ठेके का समय बढ़ाकर ठेकेदारों को अनुचित लाभ दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details