अलवर.जिले में कोरोना वैक्सीन का दूसरा चरण शुरू हो चुका है. दूसरे चरण में अलवर जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया, अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रथम और अन्य प्रशासनिक अधिकारियों ने वैक्सीन लगवाई. जिसके बाद जिला कलेक्टर ने आम जन को वैक्सीन लगवाने का संदेश दिया.
अलवर में दूसरे चरण में कलेक्टर ने लगवाई वैक्सीन जिला कलेक्टर नन्नू मल पहाड़िया ने कहा कि पहले चरण के बाद अब दूसरा चरण शुरू हो चुका है. ऐसे में बुजुर्ग लोगों को भी वैक्सीन लगाई जाएगी. राजस्थान में सबसे ज्यादा वैक्सीन लगवाने वाले जिलों में अलवर है. लोग आगे आकर वैक्सीन लगवा रहे हैं.
बता दें कि अलवर जिला राजस्थान में जयपुर के बाद दूसरा सबसे बड़ा जिला है. अलवर में 36 सीएससी, 122 पीएससी एक जिला अस्पताल दो सैटेलाइट अस्पताल सिटी डिस्पेंसरी जनाना अस्पताल शिशु अस्पताल सहित 800 उप स्वास्थ्य केंद्र है. जिले में प्रतिदिन 10,000 से अधिक मरीजों की ओपीडी होती है. हजारों की संख्या में लोग इलाज के लिए निजी और सरकारी अस्पतालों में जाते हैं. अलवर में आसपास के जिलों से भी लोग इलाज के लिए आते हैं. अलवर पर संभावनाओं के आधार पर सरकार और प्रशासन का भी विशेष ध्यान है.
स्वास्थ्य विभाग की तरफ से अलवर के तंत्र को मजबूत करने के प्रयास किए जा रहे हैं. साथ ही यहां लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं मिले इसके भी प्रयास लगातार जारी है. अलवर में कोरोना वैक्सीनेशन की प्रक्रिया चल रही है. पहले चरण में मुख्य चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. ओपी मीणा, प्रमुख चिकित्सा स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. सुनील चौहान ने सबसे पहले टीके लगवाए. उसके बाद डॉक्टर, नर्सिंग स्टाफ को टीका लगा.
यह भी पढ़ें.स्वास्थ्य विभाग की तरफ से शाहजहांपुर बॉर्डर पर लगाया गया मेडिकल कैंप, प्रतिदिन हो रहा इलाज
स्वास्थ विभाग के अधिकारियों ने कहा कि नगर परिषद आयुक्त, नगर परिषद सभापति, राजस्व विभाग के कर्मचारी, अन्य फ्रंटलाइन वर्कर और सीनियर सिटीजन वैक्सीन लगवा रहे हैं. वैक्सीन लगवाने में अलवर राजस्थान में सबसे आगे है. बड़ी संख्या में लोग वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन करवा रहे हैं. वैक्सीन लगवाने के लिए आगे आ रहे हैं.
स्वास्थ विभाग की तरफ से लगातार सभी मरीजों पर नजर रखी जा रही है. इसके अलावा जिन लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है. उन पर भी लगातार स्वास्थ्य विभाग की नजर बनी हुई है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है. वहीं जिला कलेक्टर ने वैक्सीन लगवाने के बाद लोगों को आगे आकर वैक्सीन लगवाने का संदेश दिया.