अलवर. अलवर जिले के एनईबी थाना क्षेत्र में सोमवार शाम बेलाका वैशाली नगर सड़क मार्ग पर संदिग्ध परिस्थितियों में एक टेंपो चालक की मौत हो गई. जिसकी सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और टेंपो चालक को लेकर अलवर के सामान्य चिकित्सालय के ट्रॉमा वार्ड में भर्ती कराया. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. इसके बाद पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर उसे परिजनों को सौंप दिया है. वहीं पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इस पर एनईबी थाना के पुलिस हेड कांस्टेबल राधेश्याम ने बताया कि सोमवार शाम सूचना मिली कि एक व्यक्ति बेला का वैशाली नगर सड़क पर टेंपो में अचेत अवस्था में पड़ा हुआ है. सूचना मिलसे ही मौके पर पहुंचे और व्यक्ति को सामान्य चिकित्सालय लेकर आए. जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. जिसके बाद शव को अलवर के सामान्य चिकित्सालय की मोर्चरी में रखवा दिया और उसके पास मिले पहचान पत्र से शव की पहचान कर परिजनों को सूचना दी गई.