राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लॉकडाउन में कोविड मरीजों और गरीब परिवारों तक फ्री भोजन पहुंचा रहा अलवर कैटरिंग एसोसिएशन

अलवर कैटरिंग एसोसिएशन की टीम कोविड-19 के मरीजों के साथ गरीब वर्ग को निःशुल्क भोजन उपलब्ध करा रहा है. कैटरिंग एसोसिएशन की इस पल पर राजस्थान के श्रम मंत्री टीकाराम जूली ने आभार व्यक्त किया है.

free food to corona patients, alwar catering association
कोविड मरीजों और गरीब परिवारों तक फ्री भोजन पहुंचा रहा अलवर कैटरिंग एसोसिएशन

By

Published : May 12, 2021, 12:34 PM IST

अलवर. शहर में कोरोनावायरस का प्रकोप लगातार बढ़ता जा रहा है. रोज कोरोना के हजारों संक्रमित मरीज मिल रहे हैं. कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए राज्य सरकार ने 10 से 24 मई सुबह तक पूरे प्रदेश में संपूर्ण लॉकडाउन लगा दिया गया है. ऐसे में कोविड-19 के मरीज और उनके परिजनों को निःशुल्क भोजन उपलब्ध कराने के लिए अलवर कैटरिंग एसोसिएशन की टीम उन्हें भोजन उपलब्ध करी रही है. जिसकी श्रम राज्यमंत्री टीकाराम जूली ने तारीफ की है.

कोविड मरीजों और गरीब परिवारों तक फ्री भोजन पहुंचा रहा अलवर कैटरिंग एसोसिएशन

कैटरिंग एसोसिएशन की तारीफ करते हुए टीकाराम जूली ने कहा कि एक इस भायनक दौर में जब कोई एक दूसरे की मदद करने को तैयार नहीं होता ऐसे कठिन समय में कैटरिंग एसोसिएशन के सदस्य कोविड-19 के मरीजों और उनके परिजनों को खाना पहुंचा रहे हैं. इस प्रकार की युवा टीम सामाजिक सरोकार के तहत कार्य कर रही है. इसी तरीके से आमजन एक दूसरे का सहयोग करते रहे तो जल्द ही हम कोरोना वायरस से अपनी जंग जीत लेंगे.

घर-घर जाकर खाने के पैकेट, बिस्कुट पानी की बोतल आदि वितरित की जा रही हैं

पढ़ें-डूंगरपुर के सभी 5 ब्लॉक में बनेंगे 50-50 ऑक्सीजन बेड के कोविड सेंटर, गंभीर मरीजों को राहत देने की योजना

कैटरिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष नरेंद्र तिवारी ने बताया कि 28 अप्रैल से रोजाना कोविड मरीजो और उनके परिवार जनों को घर-घर जाकर खाने के पैकेट, बिस्कुट पानी की बोतल आदि वितरित की जा रही है. इसके अलावा जो गरीब लोग हैं और कोरोना महामारी में अपने भोजन की व्यवस्था नहीं कर सकते उनको भी भोजन उपलब्ध कराया जा रहे है. हमारी टीम में करीब 18 से 20 लोग हैं जो निस्वार्थ सेवा भाव से इस कार्य को कर रहे हैं. जब तक कोरोना महामारी से जंग नहीं जीत जाते तब तक मदद का यह क्रम चलता रहेगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details