राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर एडीएम ने किया बहरोड़ क्षेत्र का दौरा, अधिकारियों की ली मीटिंग - meeting

अलवर एडीएम विनय नगायच शनिवार दोपहर को जिले के बहरोड़ कस्बे में पहुंचे और पंचायत समिति सभागार में सभी विभागों की मीटिंग ली. मीटिंग में सभी अधिकारियों को आदेश दिए कि सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को आमजन तक पहुंचाएं.

अलवर ADM ने अधिकारियों की ली मीटिंग.

By

Published : Jul 13, 2019, 5:18 PM IST

बहरोड (अलवर).एडीएम विनय नगायच शनिवार को बहरोड़ के दौरे पर रहे. इस दौरान उन्होंने पंचायत समिति सभागार में सभी विभागों के अधिकारियों की मीटिंग ली. मीटिंग में राज्य सरकार के द्वारा चलाई जा रही जनकल्याणकारी योजनाओं को जनता तक पहुंचाने के साथ उनका लाभ जनता को भी मिले, इस बारे मे अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए. जिससे कोई भी अधिकारी किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरतें.

आपको बता दें कि सरकार ने बजट के दौरान पिछली सरकार की कई योजनाओं का नाम बदलकर नए नाम से उन योजनाओं को चालू किया है. इससे लोगों को काफी समस्या का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए सरकार ने जिले के सभी कलेक्टर को इस बात की जिम्मेदारी सौंपी ताकि योजनाएं आम आदमी तक सही समय पर पहुंचे और आम जन उनका लाभ ले सकें.

अलवर ADM ने अधिकारियों की ली मीटिंग

बहरोड उपखंड अधिकारी सुभाष यादव ने बताया कि बहरोड़ दौरे पर उन्होंने सभी अधिकारियों की बैठक लेकर सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं को अधिक से अधिक पहुंचाने की बात कही थी. जिस पर पहली मीटिंग ली गई. जिसमें सबसे ज्यादा जल बचाओ पर ध्यान दिया. उसके साथ-साथ अन्य योजनाओं पर भी कार्य करने के लिए सभी विभागों के अधिकारियों को आदेश दिए.

किया औचक निरीक्षण, दिए सख्ती के आदेश...
विनय नगायच ने गुंति, तसिंग सहित अन्य गांवों का दौरा किया. दौरे के दौरान गुंति में राजकीय आयुर्वेद चिकित्सालय , तसिंग में राजकीय औषधालय का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान कई कर्मचारी ड्यूटी पर नहीं मिले, जिससे एडीएम ने नोटिस देने का आदेश बहरोड एसडीएम को दिया. और ड्यूटी के दौरान कार्यालय में नही मिलने पर सख्त कार्रवाई की बात कही.

इसके बाद ढिंढोर गांव में बन रही 10 ट्रेड की आईटीआई का निरीक्षण किया और कार्य में हो रही देरी के साथ साथ गुणवत्ता पूर्वक बिल्डिंग बनाने का आदेश ठेकेदार को दिया. आपको बता दें कि क्षेत्र में इससे पहले भी निरीक्षण के दौरान कर्मचारियों के नहीं मिलने पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details