राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन सख्त, बहरोड़ एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

राजस्थान में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. इसी के मद्देनजर बहरोड़ एसडीएम ने अधिकारियों की बैठक ली और उन्हें गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के आदेश दिये हैं.

corona guideline in alwar,  alwar news
अलवर: कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन सख्त, बहरोड़ एसडीएम ने ली अधिकारियों की बैठक

By

Published : Apr 15, 2021, 3:42 PM IST

बहरोड़ (अलवर).राजस्थान में कोरोना के केस लगातार बढ़ रहे हैं. सरकार आमजन से कोरोना गाइडलाइन की पालना की अपील कर रही है तो प्रशासन सख्ती से गाइडलाइन की पालना करवा रहा है. सरकार ने जिम, वाटर पार्क सहित स्कूल कॉलेजों को बंद करने के आदेश दिए हैं. गुरुवार को बहरोड़ एसडीएम संतोष कुमार मीणा ने सभी विभागों की मीटिंग लेकर गाइडलाइन की सख्ती से पालना के आदेश दिये.

पढ़ें:कोविड-19 : देशभर में 24 घंटे में दो लाख से अधिक नए केस, 1,038 मौतें

एसडीएम ने कहा कि जो कोई भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करेगा उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जायेगी. अलवर में बढ़ते कोरोना केसों के मद्देनजर स्कूल,कॉलेज, कोचिंग सेंटर बंद हैं. सरकार के आदेशों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ चालान काटा जा रहा है. एसडीएम ने आम लोगों से भी अपील की कि वो बिना वजह घर से बाहर ना निकलें और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें.

कोरोना गाइडलाइन को लेकर प्रशासन सख्त

नीमराणा में दो जिम सील

नीमराणा SDM योगेश देवल ने गुरुवार को सुबह कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन करने वाली दो जिमों को सील कर दिया. साथ ही मास्क नहीं लगाने वाले के चालान काटे गये. वहीं पुलिस प्रशासन लगातार बाजारों में भी नजर बनाये हुए है, जो भी कोरोना गाइडलाइन का उल्लंघन कर रहा है उसके खिलाफ चालान काट कर कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details