बानसूर (अलवर).बानसूर के गांव खटोटी के पास बच्चों को घर छोड़ने जा रही स्कूल बस पलट गई. बस पलटने से बस में सवार 7 बच्चे घायल हो गए. हादसे के बाद मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई.
जानकारी के अनुसार बस का टायर फटने से यह हादसा हुआ. बस अनियंत्रित होकर गड्ढे में पलट गई. बस में सवार बच्चों में चीख-पुकार मच गई. ग्रामीणों ने सभी बच्चों को बस से बाहर निकाला. हरसोरा सीएचसी अस्पताल में घायल बच्चों का इलाज कराया गया. सूचना के पश्चात बानसूर एसडीएम राहुल सैनी तथा डीएसपी सुनील जाखड़ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली.
पढ़ें:कोटा से सतना आ रही तेज रफ्तार बस पलटी, 45 से अधिक यात्री घायल, 6 गंभीर
बानसूर डीएसपी सुनील जाखड़ ने बताया कि धीरपुर में स्थित निजी स्कूल हरदयाल उच्च माध्यमिक विद्यालय कि बस बच्चों को स्कूल से घर छोड़ने के लिए जा रही थी. बस में करीब 30 बच्चे सवार थे. गांव खटोटी के पास बस अनियंत्रित होकर पलट गई. जिससे 7 बच्चे घायल हो गए. सभी घायल बच्चों को अस्पताल लाया गया जहां उनका प्राथमिक उपचार कर घर भेज दिया गया. बस चालक का इलाज जारी है.
पढ़ें:टायर फटने से बस अनियंत्रित होकर पलटी, 18 लोग घायल
बता दें कि बानसूर के गांव धीरपुर की निजी स्कूल की बस आज छुट्टी होने के पश्चात बच्चों को घर छोड़ने के लिए जा रही थी. तभी अचानक अगला टायर फटने से बस का बैलेंस बिगड़ गया और बस रोड से उतर गड्ढे में जा गिरी. मौके पर चीख पुकार मच गई. आसपास के ग्रामीण दौड़कर मौके पर पहुंचे. जहां ग्रामीणों की सहायता से स्कूली बच्चों को बस से निकाला गया और घायल बच्चों को इलाज के लिए हरसोरा अस्पताल भेजा गया.