राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

भीड़ ने चोरी कर भाग रही 3 महिलाओं को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

अलवर के बहरोड़ कस्बे में बैंक से रुपये निकालकर घर जा रही महिला के बैग से रुपये चोरी कर भाग रही तीन महिलाओं को भीड़ ने पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. महिलाओं की तलाशी के बाद 50 हजार रुपये भी बरामद किए गए हैं.

अलवर के बहरोड़ में चोरी करके भाग रही तीन महिलाओं को भीड़ ने पकड़ा और पुलिस के हवाले किया

By

Published : Jul 15, 2019, 6:19 PM IST

बहरोड (अलवर). बहरोड़ थाने के पास ई-मित्र पर बेटी के जरूरी कागजात बनवा रही महिला के बैग से 50 हजार रुपये निकाले जाने का मामला सामने आया है. हालांकि बैग से रुपये निकालने वाली तीन महिलाओं को लोगों ने फौरन पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया.

इस मामले में बताया जा रहा है कि बहरोड़ के शेरपुर की रहने वाली पीड़िता नीलम देवी अपनी बेटी के साथ बैंक से रुपये निकालकर जरूरी काम के लिए ई मित्र पर आई थी. इस दौरान तीन महिलाओं को अपनी मां से बैग से रुपये निकाला देख पीड़िता नीलम देवी की बेटी पूजा ने देख लिया.

अलवर के बहरोड़ में चोरी करके भाग रही तीन महिलाओं को भीड़ ने पकड़ा और पुलिस के हवाले किया

इसके बाद तीनों महिलाओं के भागते ही पीड़िता की बेटी ने शोर मचा दिया, जिससे भीड़ ने तीन महिलाओं को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया. महिलाओं की तलाशी के बाद 50 हजार रुपये भी बरामद हुए हैं. पकड़ी गई तीनों महिलाएं मध्यप्रदेश के इंदौर की रहने वाली बताई जा रही हैं.

बता दें कि यहां चोर गिरोह सक्रिय है. इस गिरोह में छोटे बच्चे और महिलाएं शामिल हैं, जो ग्रामीण क्षेत्र की भोली-भाली जनता को बैंक से रुपये निकालकर जाते समय अपना शिकार बना लेते हैं. वारदात के बाद ये सभी अंजाम देकर रफूचक्कर हो जाते हैं.

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details