राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अलवर: किशनगढ़बास के शेखपुर में मिला Corona Positive जमाती, पूरा गांव सील - Covid-19

किशनगढ़बास के शेखपुर गांव में 1 जमाती कोरोना पॉजिटिव मिला है. जिसके बाद पूरे गांव को सील कर दिया गया है. वहीं सांथलका में तबलीगी मरकज से लौट और 7 जमाती मिले हैं.

Corona  किशनगढ़बास न्यूज
किशनगढ़बास में मिला 1 Corona Positive जमाती

By

Published : Apr 5, 2020, 4:28 PM IST

किशनगढ़बास (अलवर). जिले के ग्राम शेखपुर में दिल्ली की तबलीगी मरकज से लौटे 3 जमातियों में से एक जमाती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है. साथ ही 21 कोरोना संदिग्ध लोगों को जांच के लिए अलवर भेजा गया है.

किशनगढ़बास में मिला 1 Corona Positive जमाती

किशनगढ़बास के ग्राम शेखपुर में दिल्ली की निजामुद्दीन स्थित तबलीगी मरकज से तीन दिन पहले आए जमातियों में से एक जमाती की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है. साथ ही गांव के प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की गई है. वहीं 21 कोरोना संक्रमण संदिग्ध लोगों को जांच के लिए अलवर भेजा है. प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए गांव की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस का पहरा लगा दिया है. एएनएम रामरती ने बताया कि गांव के 64 घरों के 320 सदस्यों की स्क्रीनिंग की गई है. जिसमें 21 कोरोना संक्रमण संदिग्ध लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है. इस दौरान पूरे गांव में कोई आदमी बाहर नजर नहीं आ रहा है.

किशनगढ़बास में 7 और जमाती मिले

किशनगढ़बास में दिल्ली मरकज से लौटे 7 और जमाती मिले हैं. ये सभी गांव सांथलका के मस्जिद में ठहरे हुए थे. जिसके बाद जिला प्रशासन ने देर रात सभी को आइसोलेशन में भर्ती कराया है. प्रशासन को सूचना मिली कि गांव सांथलका में दिल्ली की निजामुद्दीन स्थित तबलीगी मरकज से आए 7 जमाती ठहरे हैं.

यह भी पढ़ें.Special: अन्नदाता पर दोहरी मार, पहले बारिश ने डुबायो, फिर लॉकडाउन ने मारा

जिसके बाद प्रशासन ने मस्जिद जाकर सभी जमाती को लाया. प्रशासन ने सभी को बासकृपाल नगर स्थित बालिका छात्रावास में बनाए क्वॉरेंटाइन सेंटर में भर्ती कराया है. ब्लॉक सीएमएचओ विवेक भारती ने बताया कि दिल्ली की निजामुद्दीन मरकज से लौटे जमातियों को देर रात प्रशासन ने मस्जिद से निकालकर किशनगढ़बास के बासकृपालनगर में बनाए गए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details