किशनगढ़बास (अलवर). जिले के ग्राम शेखपुर में दिल्ली की तबलीगी मरकज से लौटे 3 जमातियों में से एक जमाती की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है. साथ ही 21 कोरोना संदिग्ध लोगों को जांच के लिए अलवर भेजा गया है.
किशनगढ़बास के ग्राम शेखपुर में दिल्ली की निजामुद्दीन स्थित तबलीगी मरकज से तीन दिन पहले आए जमातियों में से एक जमाती की कोरोना रिपोर्ट पोजिटिव आई है. जिसके बाद प्रशासन ने पूरे गांव को सील कर दिया है. साथ ही गांव के प्रत्येक व्यक्ति की स्क्रीनिंग की गई है. वहीं 21 कोरोना संक्रमण संदिग्ध लोगों को जांच के लिए अलवर भेजा है. प्रशासन ने एहतियात बरतते हुए गांव की ओर जाने वाले सभी रास्तों पर पुलिस का पहरा लगा दिया है. एएनएम रामरती ने बताया कि गांव के 64 घरों के 320 सदस्यों की स्क्रीनिंग की गई है. जिसमें 21 कोरोना संक्रमण संदिग्ध लोगों को जिला अस्पताल भेजा गया है. इस दौरान पूरे गांव में कोई आदमी बाहर नजर नहीं आ रहा है.
किशनगढ़बास में 7 और जमाती मिले