अजमेर.रजस्थान में अजमेर के किशनगढ़ से अगवा लड़की को पुलिस ने दस्तयाब कर लिया है. सूत्रों के मुताबिक पुलिस ने इस मामले में मुख्य आरोपी को भी दबोच लिया है. बता दें कि किशनगढ़ के एक घर पर तीन युवकों ने दिनदहाडे़ धावा बोलकर घर में मौजूद युवती का अपहरण कर लिया और घर में मौजूद पिता की डंडे व सरियों से पिटाई कर जख्मी कर दिया था. आरोपी युवकों ने दहशत फैलाने के लिए घर पर फायरिंग भी की थी.
जानें पूरा मामला...
अपरहण के मामले कीसूचना मिलने पर पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे और वारदात की जानकारी लेकर आरोपियों की तलाश में जुट गए. दूसरी ओर घायल पिता को अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पीड़ित परिवार के लोग घर पर ही थे. इसी दौरान करीब तीन युवक जीप में सवार होकर आए और उनकी पुत्री को ले जाने लगे. विरोध करने पर डंडे व सरियों से लड़की के पिता की जमकर पिटाई की. इससे वे लहूलुहान हो गए.
पढ़ें :भीलवाड़ा : कार को कंटेनर ने मारी टक्कर, हादसे में सास-बहू सहित 3 महिलाओं की मौत
बाद में बदमाशों ने मकान पर पिस्टल से फायरिंग भी कर दी और तीनों युवक हथियारों को लहराते हुए युवती का अपहरण कर ले गए. सूचना मिलने पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचे और आरोपियों की तलाश में जुट गए. मामले में पुलिस ने दो लोगों को हिरासत में लिया. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार जिला पुलिस को मामले में गुजरात पुलिस की सहायता से बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने मुख्य आरोपी सुनील जाट को गुजरात के मेहसाणा वसई से हिरासत में ले लिया है. पुलिस ने अपहरण की गई युवती को भी दस्तयाब कर लिया है. जिला पुलिस की टीम अजमेर पहुंचने के बाद पूरे मामले का खुलासा होगा.