अजमेर. जिले के मसूदा कस्बे के समीप बडगांव में अनियंत्रित होकर निजी प्राइवेट बस पलटने से करीब 25 से 30 लोग घायल हो गए. सभी घायलों को सरकारी अस्पताल लाया गया जहां से कुछ को अजमेर अस्पताल रेफर किया गया है.
अजमेर में रफ्तार का कहर...बेकाबू बस खाई में गिरी, 30 यात्री घायल - खाई में गिरी
बस केकड़ी की ओर से मसूदा जा रही थी. बडगांव के पास बेकाबू होकर करीब 6 फीट गहरी खाई में नीचे जा गिरी.
जानकारी के अनुसार बस केकड़ी की ओर से मसूदा जा रही थी. बडगांव के पास बेकाबू होकर करीब 6 फीट गहरी खाई में नीचे जा गिरी. जिसके बाद यात्रियों में कोहराम मच गया. आसपास से गुजर रहे ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. ग्रामीणों और पुलिस की मदद से सभी घायलों को बाहर निकाला गया.
सभी घायलों को सरकारी अस्पताल में इलाज कराया गया है. जहां कुछ की हालत गंभीर होने के चलते उन्हें अजमेर अस्पताल रेफर कर दिया गया. ग्रामीणों का आरोप है कि निजी बस चालक लापरवाही से गाड़ी चलाते हैं जिसका खामियाजा बस में बैठी सवारियों को भुगतना पड़ता है. घटना की सूचना मिलते ही भिनाय पुलिस भी मौके पर पहुच गई. पुलिस ने हादसे को लेकर जांच शुरू कर दी है.