अजमेर.रामगंज थाना क्षेत्र के अजय नगर में एक युवती के बैग से करीब 8.5 तोला सोने के जेवरात चोरी होने का मामला सामने आया है. युवती बुधवार को जोधपुर डिपो की बस में जयपुर से बैठी थी. जब किशनगढ़ पहुंची तो वहां से दो अज्ञात युवक बस में सवार हुए और जबरन उसके बगल में ही बैठ गए.
युवती जैसे ही घर पहुंची तो देखा, बैग में रखा आभूषण का बॉक्स बैग गायब है. काफी ढूंढने के बाद भी जब बॉक्स नहीं मिला तो, रामगंज थाना में चोरी का मुकदमा दर्ज करवाया गया.