अजमेर. जहां एक ओर पूरे देश में CAA का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है, वहीं दूसरी ओर CAA के समर्थन में आमजन को जोड़ने के लिए विचार गोष्ठी आयोजित की जा रही है. इसी प्रकरण में अजमेर के गांधी भवन परिसर में स्थित गांधी प्रतिमा के समीप CAA के समर्थन में राष्ट्रीय विचार मंच की ओर से गुरुवार को एक विचार गोष्ठी आयोजित की गई.
राष्ट्रीय विचार मंच की ओर से आयोजित इस गोष्ठी में विभिन्न धर्म के लोगों को बुलाया गया था. इसके माध्यम से वक्ताओं ने CAA को लेकर फैलाए जा रहे भ्रम पर अपने विचार रखे. वक्ताओं ने कहा कि CAA कानून पाकिस्तान, बांग्लादेश और अफगानिस्तान में प्रताड़ित अल्पसंख्यक हिंदू, जैन, बौद्ध, सिख, सिंधी समाज के लोगों को भारत की नागरिकता देने के लिए है, लेकिन इस कानून को लेकर झूठी अफवाह फैला कर देश में अराजकता और हिंसा का माहौल बनाया जा रहा है.
पढ़ें- भगवान देवनारायण की जयंती पर गुर्जर समाज ने धूमधाम से निकाली शोभायात्रा
साथ ही कहा कि यह कानून नागरिकता देने वाला कानून है ना ही नागरिकता छीनने वाला है. वहीं, राष्ट्रीय विचार मंच के पदाधिकारी देवेंद्र सिंह शेखावत ने बताया कि इस पोस्टर के माध्यम से आमजन को CAA कानून को लेकर सही और अफवाह के बारे में बताया जाएगा. साथ ही शेखावत ने बताया कि यह सभी पोस्टर उन जगहों पर लगाए जाएंगे, जहां आमजन का आना जाना लगा रहता है.
इस गोष्ठी में मुस्लिम समाज की महिलाएं, सिख समाज, जैन, सिंधी समेत विभिन्न धर्मों से जुड़े लोग मौजूद थे. साथ ही राष्ट्रीय विचार मंच की ओर से आयोजित CAA के समर्थन में इस गोष्ठी में विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रमुख रामबाबू शर्मा, पुष्कर चित्रकूट धाम के महंत गिरीश पाठक, भाजपा नेता सुरेंद्र सिंह शेखावत मुख्य वक्ताओं में थे. वहीं, इस विचार गोष्ठी में पोस्टर का विमोचन भी किया गया.