राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

केकड़ी नगरपालिका की बैठक रही हंगामेदार, बजट प्रस्ताव खारिज

अजमेर के केकड़ी उपखंड में शुक्रवार को नगरपालिका की बैठक नगरपालिकाध्यक्ष अनिल मितल की अध्यक्षता में शुक्रवार को पालिका के नए सभा भवन में आयोजित हुई. बैठक में 2020-21 के बजट में 6 करोड़ 20 लाख 8 हजार का आय, व्यय 6 करोड़ 20 लाख 8 हजार को पारित कराने के लिए प्रस्ताव रखा गया.

ajmer news, kekdi subdivision, Budget proposal rejected
केकड़ी नगरपालिका की बैठक रही हंगामेदार

By

Published : Feb 15, 2020, 4:06 AM IST

केकड़ी (अजमेर). जिले की केकड़ी नगरपालिका की बैठक नगरपालिकाध्यक्ष अनिल मितल की अध्यक्षता में शुक्रवार को पालिका के नए सभा भवन में आयोजित हुई. बैठक में 2020-21 के बजट में 6 करोड़ 20 लाख 8 हजार का आय, व्यय 6 करोड़ 20 लाख 8 हजार को पारित कराने के लिए प्रस्ताव रखा गया.

केकड़ी नगरपालिका की बैठक रही हंगामेदार

इस पर सता पक्ष के भाजपा पार्षदों ने पिछले बजट के काम ही नहीं होने का विरोध करना शुरू कर दिया. इसके चलते बजट सहित तीनों प्रस्ताव खारिज कर दिए गए. पक्ष और विपक्ष के पार्षदों के शोर-शराबे से बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई. भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के बीच काफी तीखी नोंक झोंक भी हुई. सतापक्ष के भाजपा पार्षदों ने कस्बे के विकास के लिए रखे गए अनुमानित 6 करोड़ के व्यय होने वाले बजट प्रस्ताव को यह कहकर खारिज कर दिया कि, पुर्व का बजट का हिस्सा ही काम में नहीं आया है. भाजपा पार्षदों ने आरोप लगाया कि, पिछली बार बजट पारित किया गया. उसके टेंडर भी जारी हो गए. लेकिन उन सभी के वर्क ऑर्डर जारी नही हुए.

पढ़ेंः जैसलमेर : पक्षी पर्यटन को लग सकते हैं पंख, बर्ड फेयर में पहली बार दिखे 36 प्रजातियों के 1545 प्रवासी पक्षी

इसके चलते भाजपा पार्षदों ने बजट प्रस्ताव को खारिज कर दिया. बैठक की शुरुआत में पालिकाध्यक्ष ने कार्यकाल की अंतिम बैठक होने के चलते सभी पार्षदों को मन की बात कहने की कहा. इस पर कांग्रेस पार्षदों ने विरोध जताया तो भाजपा पार्षद सुरेन्द्र जोशी और अन्य भाजपा पार्षद शोरशराबा मचाते हुए टेबल पर चढ़ गए. इस दौरान भाजपा और कांग्रेस पार्षदों में काफी तकरार हुई. बैठक में पालिका ईओ सीता वर्मा सहित सभी पार्षद मौजूद थे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details