केकड़ी (अजमेर). जिले की केकड़ी नगरपालिका की बैठक नगरपालिकाध्यक्ष अनिल मितल की अध्यक्षता में शुक्रवार को पालिका के नए सभा भवन में आयोजित हुई. बैठक में 2020-21 के बजट में 6 करोड़ 20 लाख 8 हजार का आय, व्यय 6 करोड़ 20 लाख 8 हजार को पारित कराने के लिए प्रस्ताव रखा गया.
इस पर सता पक्ष के भाजपा पार्षदों ने पिछले बजट के काम ही नहीं होने का विरोध करना शुरू कर दिया. इसके चलते बजट सहित तीनों प्रस्ताव खारिज कर दिए गए. पक्ष और विपक्ष के पार्षदों के शोर-शराबे से बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई. भाजपा और कांग्रेस पार्षदों के बीच काफी तीखी नोंक झोंक भी हुई. सतापक्ष के भाजपा पार्षदों ने कस्बे के विकास के लिए रखे गए अनुमानित 6 करोड़ के व्यय होने वाले बजट प्रस्ताव को यह कहकर खारिज कर दिया कि, पुर्व का बजट का हिस्सा ही काम में नहीं आया है. भाजपा पार्षदों ने आरोप लगाया कि, पिछली बार बजट पारित किया गया. उसके टेंडर भी जारी हो गए. लेकिन उन सभी के वर्क ऑर्डर जारी नही हुए.