राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अजमेर: 'कोल्हू का बैल' बनकर अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन, परिणाम जारी करने की मांग

पिछले 4 दिन से अभ्यर्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग भवन से 200 मीटर की दूरी पर धरना लगाकर बैठे हैं. अभ्यर्थियों ने कहा, कि धरने को 4 दिन हो चुके हैं, लेकिन आरपीएससी के किसी भी अधिकारी ने उनकी सुध तक नहीं ली.

RPSC, अभ्यर्थियों का धरना, अजमेर न्यूज़
अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

By

Published : Feb 8, 2020, 2:54 PM IST

अजमेर. वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सरकार और RPSC का ध्यान आकर्षित करने के लिए तेल की गाड़ी पर कोल्हू का बैल बनकर प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने कहा, कि हम पिछले 4 दिन से कोल्हू का बैल बनकर आरपीएससी और सरकार की आंखें खोलने की कोशिश कर रहे हैं.

अभ्यर्थियों ने किया प्रदर्शन

पिछले 4 दिन से अभ्यर्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग भवन से 200 मीटर की दूरी पर धरना लगाकर बैठे हैं. अभ्यर्थियों ने कहा, कि धरने को 4 दिन हो चुके हैं, लेकिन आरपीएससी के किसी भी अधिकारी ने उनकी सुध तक नहीं ली.

बेरोजगार होने की वजह से उनके पास इतने पैसे भी नहीं हैं, कि सर्द मौसम से बचने के लिए धरना स्थल पर रजाई गद्दे और खाने की व्यवस्था कर सकें. जैसे-तैसे वो अपना आंदोलन जारी रखे हुए हैं और विभिन्न तरीकों से सरकार और आरपीएससी का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं.

पढ़ें. खतरा टला: कोरोना वायरस के संदिग्ध रोगियों की जांच रिपोर्ट आई नेगेटिव

अभ्यर्थी भरत मीणा ने कहा कि सरकार ने जल्द ही आरपीएससी से उनका परिणाम जारी नहीं करवाया तो आगामी पंचायत राज के चुनाव का अभ्यर्थी बहिष्कार करेंगे. अभ्यर्थी राजेश कुमार चौधरी ने कहा, कि 15 महीने से आरपीएससी वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 का परिणाम जारी नहीं कर पायी है. जिस कारण 9 हजार 78 अभ्यार्थियों को मानसिक प्रताड़ना झेलनी पड़ रही है.

अभ्यर्थी बेरोजगारी की वजह से आर्थिक तंगी से परेशान हैं. वहीं परिणाम जारी नहीं होने की स्थिति में अभ्यर्थी दूसरी परीक्षाओं की तैयारी भी नहीं कर पा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details