अजमेर. वरिष्ठ अध्यापक भर्ती परीक्षा 2018 के परिणाम जारी करने की मांग को लेकर अभ्यर्थियों ने सरकार और RPSC का ध्यान आकर्षित करने के लिए तेल की गाड़ी पर कोल्हू का बैल बनकर प्रदर्शन किया. अभ्यर्थियों ने कहा, कि हम पिछले 4 दिन से कोल्हू का बैल बनकर आरपीएससी और सरकार की आंखें खोलने की कोशिश कर रहे हैं.
पिछले 4 दिन से अभ्यर्थी राजस्थान लोक सेवा आयोग भवन से 200 मीटर की दूरी पर धरना लगाकर बैठे हैं. अभ्यर्थियों ने कहा, कि धरने को 4 दिन हो चुके हैं, लेकिन आरपीएससी के किसी भी अधिकारी ने उनकी सुध तक नहीं ली.
बेरोजगार होने की वजह से उनके पास इतने पैसे भी नहीं हैं, कि सर्द मौसम से बचने के लिए धरना स्थल पर रजाई गद्दे और खाने की व्यवस्था कर सकें. जैसे-तैसे वो अपना आंदोलन जारी रखे हुए हैं और विभिन्न तरीकों से सरकार और आरपीएससी का ध्यान आकर्षित करने की कोशिश कर रहे हैं.