अजमेर.प्रदेश में बैंक लूटपाट में एटीएम तोड़ने की जैसी वारदातें सामने आ रही थी. जिसके मद्देनजर अजमेर में बैंक वित्तीय संस्थाओं और एटीएम की सुरक्षा व्यवस्था का संबंधित थाना पुलिस के जरिए सर्वे कराया जा रहा है. जिसमें चौकाने वाले तथ्य सामने आए हैं. कई बैंकों के मुख्य द्वार पर सुरक्षा गार्ड तक मौजूद नहीं है. जबकि कुछ जगहों पर या तो अलार्म सिस्टम नहीं है और कहीं है भी तो वह खराब पड़ा हुआ है.
पुलिस अधिकारियों की माने तो सुरक्षा गार्ड की मौजूदगी मात्र से बैंक में आने वाले संदिग्ध व्यक्ति की प्रवेश के वक्त पहचान में आसानी रहती है. इसके अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे अलार्म लगाया जाना चाहिए.ताकि आपात स्थिति में सुरक्षा अलार्म बजाकर भी मदद ली जा सकती है. यहां तमाम बैंक प्रबंधन को अलार्म में सुरक्षा गार्ड की व्यवस्था करने के निर्देश भी दिए हैं.