राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

कश्मीर में माहौल अच्छा है...अब ना कोई आतंकवादी बनता है ना ही जुम्मे के दिन पथराव होता है: सत्यपाल मलिक

जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक आज एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे. जहां उन्होंने दरगाह जियारत के बाद जम्मू कश्मीर बैंक का उद्घाटन किया. अजमेर पहुंचे मलिक ने कहा उन्होंने यहां आकर जम्मू कश्मीर में अमन-चैन रहने की दुआ की है.

राज्यपाल सत्यपाल मलिक

By

Published : Mar 3, 2019, 11:52 PM IST

अजमेर. जम्मू कश्मीर के राज्यपाल सत्यपाल मलिक आज एक दिवसीय दौरे पर अजमेर पहुंचे. जहां उन्होंने दरगाह जियारत के बाद जम्मू कश्मीर बैंक का उद्घाटन किया और मीडिया से बातचीत की. अजमेर पहुंचे मलिक ने कहा उन्होंने यहां आकर जम्मू कश्मीर में अमन-चैन रहने की दुआ की है.

मीडिया से बातचीत के दौरान मलिक ने कहा जम्मू कश्मीर में अमन चैन की दुआ मांगने अजमेर पहुंचा हूं. और जो मुझे काम दिया गया है वह सफलतापूर्वक कर पाऊं उसकी दुआ भी मांगी है. इस मौके पर उन्होंने कहा कि कश्मीर के स्थानीय नेता विवादित बयान देने से बचे क्योंकि आतंकवादियों और नेताओं में कुछ फर्क भी होना चाहिए.

क्लिक कर देखें वीडियो.

मलिक ने आगे कहा कि चुनाव के चलते स्थानीय पार्टियों और जनप्रतिनिधि के अनर्गल बयानो से कश्मीर का माहौल खराब होता है और ऐसे बयानों से उन्हें बचना होगा. उन्होंने कहा कि विगत 4 महीने में कश्मीर का एक भी युवा आतंकवाद की तरफ नहीं गया जबकि पत्थरबाजी में भी कमी आई है. राज्यपाल सत्यपाल मलिक ने कहा की कश्मीर के लोग बहुत अच्छे हैं और वहां विकास चाहते हैं ऐसे में बातचीत से ही वहां शांति कायम की जा सकती है.

उन्होंने कहा कि पुलवामा आतंकी हमले के बाद कश्मीर के हालात बिगड़े है जो जल्द काबू में होंगे. सत्यपाल मलिक अजमेर ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की दरगाह में पहुंचे. जहां उन्होंने कश्मीर सहित भारत में अमन चैन की दुआ मांगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details