अजमेर. राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से प्राध्यापक ( संस्कृत शिक्षा विभाग ) प्रतियोगी परीक्षा 2022 की शुरुआत मंगलवार से हुई. पहले दिन सामान्य ज्ञान एवं सामान्य अध्ययन और हिंदी विषय की परीक्षा हुई. सामान्य ज्ञान की परीक्षा में 47.04 एवं हिंदी विषय में 49.42 फीसदी अभ्यार्थियों की उपस्थिति रही. परीक्षा का आयोजन तीन जिला मुख्यालय जयपुर जोधपुर और अजमेर में हो रहा है.
आयोग सचिव एचएल अटल ने बताया कि सुबह 9 बजे से 10:30 बजे तक आयोजित सामान्य ज्ञान (Examination started for 102 posts of 5 subjects) एवं सामान्य अध्ययन की परीक्षा के लिए 52 हजार 636 अभ्यर्थी पंजीकृत थे. इनमें से 24 हजार 759 अभ्यर्थी परीक्षा में उपस्थित रहे. दोपहर 2 से 5 बजे तक आयोजित हिंदी विषय की परीक्षा में पंजीकृत 31 हजार 117 अभ्यार्थी हैं. इनमें से 15 हजार 377 अभ्यर्थी परीक्षा में सम्मिलित हुए हैं. पांच विषय के 102 पदों के लिए परीक्षा का आयोजन हो रहा है.
सुरक्षा के कड़े इंतजामः प्राध्यापक ( संस्कृत शिक्षा विभाग ) परीक्षा 2022 के पहले दिन तीन जिलों के परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे. परीक्षा के समय से 1 घंटे पहले अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र पर पहुंच गए. जहां प्रत्येक अभ्यर्थी का मूल पहचान पत्र की जांच फिर सुरक्षा जांच करने के बाद परीक्षा केंद्र में प्रवेश दिया गया. परीक्षा केंद्र पर पुलिस का जाप्ता तैनात रहा. वहीं नकल रोकने के लिए सादा वर्दी में भी पुलिस कर्मी परीक्षा केंद्रों के आसपास निगरानी रख रहे थे. पहले दिन सामान्य ज्ञान और हिंदी विषय का पेपर शांतिपूर्ण संपन्न हुआ है.